Rio Open: बारिश भी नहीं हरा पाई 19 साल के टेनिस खिलाड़ी को, अब टूर्नामेंट में यहां पहुंचे

Rio Open tennis tournament: स्पेन के टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज रियो ओपन टेनिस टूर्नामेंट में जीत के साथ अगले राउंड में पहुंच गए हैं। उन्होंने ब्राजील के इस खिलाड़ी को लगातार सेट में हराकर अगले राउंड में जगह पक्की की है। अब उनका इस खिलाड़ी से मुकाबला होगा।

स्पेन के टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज। (फोटाे -कार्लोस अल्कारेज के ट्विटर से)

रियो डी जिनेरियो। एक बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन कार्लोस अल्कारेज (Carlos Alcaraz) ने रियो ओपन टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। पुरुष सिंगल्स के पहले राउंड में 19 साल के स्पेन के टेनिस खिलाड़ी अल्कारेज (Carlos Alcaraz) ने ब्राजील को मातियस आल्वेस को सीधे सेट में हराया। डिफेंडिंग चैंपियन अल्कारेज ने पिछले दिन बारिश के कारण स्थगित हुए मैच के अंतिम दो गेम जीतकर बुधवार को आल्वेस को लगातार सेट में 6-4 6-4 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।

अगले राउंड में अब इनसे होगा मुकाबला टॉप सीड अल्कारेज (Carlos Alcaraz) टूर्नामेंट के अगले राउंड में फाबियो फोगनिनी से भिड़ेंगे, जिन्होंने इस क्ले कोर्ट टूर्नामेंट में टॉमस बारियोस को 6-2 6-3 से हराया। स्पेन के अल्कारेज (Carlos Alcaraz) पैर के मांसपेशियों की चोट के कारण चार महीने कोर्ट से दूर रहे। उन्होंने पिछले हफ्ते अर्जेन्टीना ओपन के साथ वापसी की, जहां उन्होंने पिछले साल अमेरिकी ओपन के बाद पहला खिताब जीता और इस दौरान सिर्फ एक सेट गंवाया।

अल्कारेज बने थे पहले युवा नंबर-1 अल्कारेज (Carlos Alcaraz) 2021 में एटीपी इतिहास में साल का अंत दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी के रूप में करने वाले पहले युवा खिलाड़ी बने थे। वह अभी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं, लेकिन 2023 में नोवाक जोकोविच को पछाड़कर शीर्ष रैंकिंग हासिल करना उनका मुख्य लक्ष्य है।

End Of Feed