Wimbledon 2023: चार बार के चैम्पियन जोकोविच को नहीं मिली वरीयता, इस बार युवा स्टार को मिला मौका
Wimbledon 2023: टेनिस के साल का तीसरा ग्रैंड स्लैम यानी विम्बलडन 2023 का आगाज हो चुका है। अभी क्वालीफाइंग राउंड खेला जा रहा है। टूर्नामेंट को लेकर टॉप-10 वरीयता लिस्ट जारी की गई है। इसमें चार बार के चैम्पियन नोवाक जोकोविच को टॉप सीड नहीं मिली है।
नोवाक जोकोविच। (फोटो- नोवाक जोकोविच के ट्विटर से)
Wimbledon 2023: चार बार के चैम्पियन नोवाक जोकोविच को विम्बलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम के लिये शीर्ष वरीयता नहीं मिली है, बल्कि ऑल इंग्लैंड क्लब ने उम्मीद के अनुरूप एटीपी और डब्ल्यूटीए रैंकिंग के अनुसार पुरुष वर्ग में कार्लोस अल्काराज और महिला वर्ग में इगा स्वियातेक को नंबर एक वरीयता दी है। अल्काराज सोमवार को पुरुष रैंकिंग में जोकोविच को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंच गये थे। 11 जून को फ्रेंच ओपन में रिकॉर्ड 23वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के बाद से जोकोविच ने कोई मुकाबला नहीं खेला है जिससे वह रैंकिंग में दूसरे स्थान पर खिसक गए।संबंधित खबरें
अल्काराज ने रविवार को क्वींस क्लब में ग्रासकोर्ट की तैयारी वाले टूर्नामेंट में खिताब जीता था जिससे वह शीर्ष रैंकिंग पर पहुंच गए। जोकोविच ने पिछले चार विम्बलडन खिताब (कुल सात विम्बलडन ट्राफियां) अपनी झोली में डाले हैं। वहीं, ऑल इंग्लैंड क्लब ने 2022 में रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों को यूक्रेन पर हमले के कारण टूर्नामेंट से प्रतिबंधित किया था। लेकिन इस साल ये खिलाड़ी ग्रैंडस्लैम में खेल सकते हैं। रूसी खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव तीसरे वरीय होंगे, जबकि बेलारूस की आर्यना सबालेंका को महिलाओं के वर्ग में दूसरी वरीयता मिली है।संबंधित खबरें
विम्बलडन सोमवार से शुरु हो रहा है और 32 पुरुष वरीय खिलाड़ियों में कैस्पर रूड चौथी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं। उनके बाद स्टेफानोस सिटसिपास, होल्गर रूने, यानिक सिनर, टेलर फ्रिट्ज और फ्रांसेस टियाफो शामिल हैं। एक साल पहले उप विजेता रहे निक किर्गियोस को 31वीं वरीयता मिली है। दो बार के विम्बलडन चैम्पियन एंडी मरे की रैंकिंग 39 है जिससे उन्हें वरीयता नहीं मिली है।संबंधित खबरें
स्वियातेक अप्रैल 2022 के बाद से शीर्ष रैंकिंग पर काबिज हैं और चार ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुकी हैं, जिसमें से हाल में उन्होंने फ्रेंच ओपन जीता था। वह हालांकि विम्बलडन में चौथे दौर से आगे नहीं पहुंच सकी हैं। एलीना रिबाकिना तीसरी वरीय हैं जो आल इंग्लैंड क्लब में 2022 महिला चैम्पियन रही थीं। उनके बाद जेसिका पेगुला, कैरोलिन गार्सिया, ओंस जाबेयूर, कोको गॉफ, मारिया सकारी और दो बार की चैम्पियन पेत्रा क्वितोवा और बारबोरा क्रेजसिकोवा शामिल हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited