VIDEO: हार के बाद गुस्से में दिखे कार्लोज अल्कराज, जमीन पर फेंककर तोड़ा रैकेट
Carlos Alcaraz Angry: टेनिस जगत की युवा सनसनी कार्लोज अल्कराज हमेशा हर मैच में पूरी जान लगा देते हैं और जीत के लिए खेलते हैं। लेकिन जब नतीजे उनके पक्ष में नहीं जाते तो उनके चेहरे पर निराशा साफ दिखाई देती है। हाल ही में वे एक मैच हार गए इसके बाद उन्होंने रैकेट तोड़ दिया।

कार्लोज अल्कराज (फोटो- X)
Carlos Alcaraz Angry: चार बार के ग्रैंड स्लैम विजेता कार्लोस अल्कराज ने सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में गेल मोनफिल्स से हारने के बाद अपना गुस्सा रैकेट पर निकाला और उसे कई बार नीचे पटककर तोड़ डाला।मोनफिल्स ने तीन सेट तक चले इस कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-5), 6-4 से जीत दर्ज की। बारिश के कारण यह मैच गुरुवार को पूरा नहीं हो पाया था।
दूसरी वरीयता प्राप्त अल्कराज ने मैच के बाद कहा कि 'मुझे ऐसा लगा जैसे यह मेरे करियर का अब तक का सबसे खराब मैच था। मैंने वास्तव में बहुत अच्छी तैयारी कर रही थी और मैं अच्छा महसूस कर रहा था लेकिन मैं उस तरह का खेल नहीं दिखा पाया। मैं इस मैच को भूल जाना चाहता हूं और अमेरिकी ओपन में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं।'
यूएस ओपन के लिए काफी महत्वपूर्ण टूर्नामेंट
यह टूर्नामेंट 26 अगस्त से शुरू होने वाले अमेरिकी ओपन की तैयारी के सिलसिले में महत्वपूर्ण माना जाता है।मोनफिल्स का सफर भी लंबा नहीं चला और शुक्रवार को बाद में खेले गए मैच में वह होल्गर रूण से 3-6, 6-3, 6-4 से हार गए।महिला वर्ग में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने मार्ता कोस्त्युक पर 6-2, 6-2 की शानदार जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
आर्यना सबालेंका भी एलिना स्वितोलिना पर 7-5, 6-2 से जीत के साथ आगे बढ़ने में सफल रही लेकिन फ्रेंच ओपन और विंबलडन में उपविजेता रही जैस्मीन पाओलिनी को मीरा एंड्रीवा से 3-6, 6-3, 6-2 से हार का सामना करना पड़ा। एक अन्य मैच में अनास्तासिया पाव्लुचेनकोवा ने ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता झेंग किनवेन को 7-5, 6-1 से हराया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

CSK vs RR Live, CSK बनाम RR लाइव क्रिकेट स्कोर: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी राजस्थान रॉयल्स

CSK vs RR Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी राजस्थान रॉयल्स

IPL 2025 Schedule: कोलकाता नहीं, अब इस मैदान पर होगा आईपीएल 2025 के फाइनल का आयोजन, देखें पूरा शेड्यूल

बार-बार जुर्माने और चेतावनी के बावजूद नहीं माने दिग्वेश राठी, अब लगा एक IPL मैच का बैन, अभिषेक शर्मा पर जुर्माना

CSK vs RR Dream11 Prediction: चेन्नई और राजस्थान आमने-सामने, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited