VIDEO: हार के बाद गुस्से में दिखे कार्लोज अल्कराज, जमीन पर फेंककर तोड़ा रैकेट

Carlos Alcaraz Angry: टेनिस जगत की युवा सनसनी कार्लोज अल्कराज हमेशा हर मैच में पूरी जान लगा देते हैं और जीत के लिए खेलते हैं। लेकिन जब नतीजे उनके पक्ष में नहीं जाते तो उनके चेहरे पर निराशा साफ दिखाई देती है। हाल ही में वे एक मैच हार गए इसके बाद उन्होंने रैकेट तोड़ दिया।

कार्लोज अल्कराज (फोटो- X)

Carlos Alcaraz Angry: चार बार के ग्रैंड स्लैम विजेता कार्लोस अल्कराज ने सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में गेल मोनफिल्स से हारने के बाद अपना गुस्सा रैकेट पर निकाला और उसे कई बार नीचे पटककर तोड़ डाला।मोनफिल्स ने तीन सेट तक चले इस कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-5), 6-4 से जीत दर्ज की। बारिश के कारण यह मैच गुरुवार को पूरा नहीं हो पाया था।
दूसरी वरीयता प्राप्त अल्कराज ने मैच के बाद कहा कि 'मुझे ऐसा लगा जैसे यह मेरे करियर का अब तक का सबसे खराब मैच था। मैंने वास्तव में बहुत अच्छी तैयारी कर रही थी और मैं अच्छा महसूस कर रहा था लेकिन मैं उस तरह का खेल नहीं दिखा पाया। मैं इस मैच को भूल जाना चाहता हूं और अमेरिकी ओपन में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं।'

यूएस ओपन के लिए काफी महत्वपूर्ण टूर्नामेंट

यह टूर्नामेंट 26 अगस्त से शुरू होने वाले अमेरिकी ओपन की तैयारी के सिलसिले में महत्वपूर्ण माना जाता है।मोनफिल्स का सफर भी लंबा नहीं चला और शुक्रवार को बाद में खेले गए मैच में वह होल्गर रूण से 3-6, 6-3, 6-4 से हार गए।महिला वर्ग में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने मार्ता कोस्त्युक पर 6-2, 6-2 की शानदार जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
End Of Feed