Argentina open Final: 19 साल के इस खिलाड़ी ने कैमरून नॉरी को दी पटखनी, टाइटल किया अपने नाम

स्पेन के 19 साल के कार्लोस अल्कारेज ने अर्जेंटीना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के खिताब पर कब्जा जमाया। टूर्नामेंट के फाइनल में कार्लोस अल्कारेज ने ब्रिटेन के कैमरून नॉरी को लगातार सेट में हराकर आसान जीत हासिल की। यह उनका इस टूर्नामेंट का पहला टाइटल है।

कार्लोस अल्कारेज। फोटो- कार्लोस अल्कारेज के ट्विटर से

ब्यूनस आयर्स। एक बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन स्पेन के टेनिस खिलाड़ी कोर्लोस अल्कारेज (Carlos Alcaraz) ने शानदार प्रदर्शन कर अर्जेंटीना ओपन टेनिस खिताब पर कब्जा जमाया। टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में दुनिया के नंबर-2 खिलाड़ी और टॉप सीड अल्कारेज का सामना ब्रिटेन के कैमरून नॉरी (Cameron Norrie) से था। इस मुकाबले में अल्कारेज का पूरे मैच में भारी रहा। अल्कारेज ने दुनिया के 13 नंबर के खिलाड़ी को लगातार सेट में मात देकर आसान जीत हासिल की। यह उनका इस टूर्नामेंट का पहला खिताब है।

संबंधित खबरें

पहले सेट में अल्कारेज का दबदबा कार्लोस अल्कारेज (Carlos Alcaraz) ने कैमरून नॉरी (Cameron Norrie) के खिलाफ पहला सेट आसानी से जीत लिया। अल्कारेज ने पहले सेट में कैमरुन को 6-3 से मात देकर बढ़त हासिल की, जबकि दूसरा सेट काफी शानदार रहा। दूसरे सेट में अल्कारेज ने कैमरून को 7-5 से मात देकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। वहीं, सेमीफाइनल मुकाबले में अल्कारेज ने हमवतन बर्नाबे जपाटा मिरालेस को लगातार सेट में 6-2, 6-2 से हराकर आसान जीत हासिल की थी और फाइनल में जगह बनाई थी। इसी तरह कैमरून नॉरी ने पेरू के जुआन पाब्लो वरीलस को लगातार सेट में 7-6, 6-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed