Argentina open: नंबर-2 अल्कारेज ने अपने ही देश के खिलाड़ी को दी मात, अब कैमरून नॉरी से चुनौती

Argentina Open tennis tournament: स्पेन के कार्लोस अल्कारेज ने अर्जेंटीना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हमवतन बर्नाबे जपाटा मिरालेस को लगातार सेट में 6-2, 6-2 से हराकर आसान जीत हासिल की। अब फाइनल में उनका सामना ब्रिटेन के कैमरून नॉरी से होगा।

कार्लोस अल्कारेज और बर्नाबे जपाटा मिरालेस। फोटो- कार्लोस अल्कारेज के ट्विटर से

ब्यूनस आयर्स। एक बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन कार्लोस अल्कारेज ने अर्जेंटीना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में जगह पक्की कर ली है। पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में दुनिया के नंबर-2 स्पेन के खिलाड़ी अल्कारेज ने हमवतन बर्नाबे जपाटा मिरालेस को लगातार सेट में 6-2, 6-2 से हराकर आसान जीत हासिल की। दोनों खिलाड़ी तीसरी बार आमने-सामने हुए। इसमें अल्कारेज ने बर्नाबे के खिलाफ लगातार दूसरी बार जीत हासिल की। इससे पहले 2021 में अल्कारेज ने फ्रांस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के राउंड ऑफ 128 में चार सेट में जीत हासिल की थी। अब फाइनल में 19 साल के अल्कारेज का सामना ब्रिटेन के कैमरून नॉरी से होगा। अल्कारेज 2022 में यूएस ओपन के खिताब पर कब्जा जमाए थे।

संबंधित खबरें

कैमरून नॉरी भी लगातार सेट में जीतेवहीं, दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में दुनिया के 12वें नंबर के खिलाड़ी कैमरून नॉरी भी फाइनल में जगह पक्की कर ली है। दूसरी सीड ब्रिटेन के कैमरून ने पेरू के जुआन पाब्लो वरीलस को लगातार सेट में 7-6, 6-4 से हराया। दोनों खिलाड़ी पहली बार आपस में भिड़े थे। 27 साल के कैमरुन नॉरी अभी तक एक बार भी ग्रैंड स्लैम नहीं जीत सके हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed