Wimbledon 2024 Final: अल्कारेज का खिताबी मुकाबले में इस धाकड़ खिलाड़ी से होगा सामना, जानिए कैसा है रिकॉर्ड
Wimbledon 2024 Final: विंबलड़न 2024 का रोमांच अंतिम मोड़ पर पहुंच चुका है। पुरुष कैटेगरी के खिताबी मुकाबले में अनुभवी बनाम यंग टैलेंट का रोमांच होने वाला है। इस मुकाबले में नोवाक जोकोविच का सामना युवा टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज से होगा। वहीं, महिला कैटेगरी के खिताबी मुकाबले में इटली की जैसमीन पाओलिनी का सामना इस देश की खिलाड़ी से होगा।
कार्लोस अल्कारेज और नोवाक जोकोविच। (फोटो- Wimbledon Twitter)
Wimbledon 2024 Final: स्पेन के कार्लोस अल्कारेज ने रूस के डेनियल मेदवेदेव को हराकर विम्बलडन फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां उनका सामना नोवाक जोकोविच से होगा। अपना 21वां जन्मदिन मनाने से कुछ महीने दूर अल्काराज अगर जीत जाते हैं तो उनका लगातार दूसरा विम्बलडन और चौथा ग्रैंडस्लैम खिताब होगा। उन्होंने मेदवेदेव को 6-7, 6-3, 6-4, 6-4 से हराया। जीत के बाद उन्होंने कहा,‘लग रहा है कि अब मैं नया नहीं हूं । मुझे पता है कि फाइनल में कैसा लगता है । मैं पहले भी खेल चुका हूं और उसी प्रदर्शन को दोहराऊंगा।’
पिछली बार भी फाइनल में उनका सामना जोकोविच से ही था । जोकोविच ने 25वीं वरीयता प्राप्त इटली के लोरेंजो मुसेत्ती को 6-4, 7-6, 6 -4 से हराया। जोकोविच के 2014 और 2015 में रोजर फेडरर को हराने के बाद से पहली बार लगातार दो फाइनल समान प्रतिद्वंद्वियों के बीच होगा। जोकोविच इस सत्र में किसी भी टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंच सके हैं । जून में उन्होंने दाहिने घुटने का आपरेशन भी कराया । उन्हें यहां क्वार्टर फाइनल में वॉकओवर मिला था जब उनके प्रतिद्वंद्वी एलेक्स डि मिनौर ने कूल्हे की चोट के कारण नाम वापिस ले लिया।
एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले और ग्रास , क्ले और हार्ड तीनों कोर्ट पर खिताब जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी अल्काराज अब 22 वर्ष की उम्र से पहले दो विम्बलडन खिताब जीतने वाले बोरिस बेकर और ब्योर्न बोर्ग के बाद तीसरे खिलाड़ी बनने से एक जीत दूर है।
पाओलिनी का महिला फाइनल में क्रेइसिकोवा से सामना
इटली की जैसमीन पाओलिनी का सामना विम्बलडन महिला सिंगल्स फाइनल में चेक गणराज्य की बारबरा क्रेइसिकोवा से होगा। सातवीं वरीयता प्राप्त पाओलिनी का यह लगातार दूसरा ग्रैंडस्लैम फाइनल है । उन्हें फ्रेंच ओपन फाइनल में इगा स्वियातेक ने हराया था । वह 2016 में सेरेना विलियम्स के बाद एक ही सत्र में फ्रेंच ओपन और विम्बलडन फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं। वहीं क्रेइसिकोवा ने 2021 में फ्रेंच ओपन जीता था और अगर यहां जीतती हैं तो उनका दूसरा ग्रैंडस्लैम होगा । उन्होंने महिला युगल में सात ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं। पिछली बार की चैम्पियन मारकेटा वोंड्रोसोवा पहले दौर में ही हार गई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
KL Rahul Injury Update: पर्थ टेस्ट में केएल राहुल के खेलने पर सस्पेंस, जान लें कारण
Ind Vs SA 4th T20, Johannesburg Weather: भारत बनाम साउथ निर्णायक मुकाबले में कैसा रहेगा मौसम का हाल
IND vs SA Dream11 Prediction: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच निर्णायक मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
Champions Trophy 2025: क्रिकेट के लिए साथ आएं दोनों देश, चैपियंस ट्रॉफी को लेकर शाहिद अफरीदी ने की BCCI से खास अपील
TIM SOUTHEE RETIREMENT: WTC फाइनल से पहले न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज ने किया संन्यास का ऐलान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited