US Open: दुनिया के नंबर-1 अल्कारेज यूएस ओपन के सेमीफाइनल में, अब इस धाकड़ खिलाड़ी से होगा सामना

US Open, US Open semi finals: दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज एक बार फिर खिताब जीतने से महज दो कदम दूर हैं। यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में एलेक्सलेंडर ज्वेरेव को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाए हैं। अब सेमीफाइनल में उनका सामना रूस के धाकड़ खिलाड़ी से होगा।

कार्लोस अल्कारेज। (फोटो- Carlos Alcaraz Twitter)

US Open, US Open semi finals: दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज और रूस के तीसरी वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव ने मौसम की विकट परिस्थितियों के बावजूद सीधे सेटों में जीत दर्ज करके अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई जहां वे एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे।

संबंधित खबरें

पिछली बार के चैंपियन अल्कारेज ने जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव को 6-3, 6-2, 6-4 से पराजित किया। वह अब अमेरिकी ओपन में लगातार दूसरे खिताब के करीब पहुंच गए हैं। रोजर फेडरर ने 2004 से 2008 तक यहां लगातार पांच खिताब जीते थे। इसके बाद पुरुष एकल में कोई भी खिलाड़ी अपने खिताब का बचाव नहीं कर पाया।

संबंधित खबरें

इससे पहले मेदवेदेव ने भीषण गर्मी के बीच हमवतन आंद्रे रुबलेव को हराकर चौथी बार अमेरिकी ओपन के पुरुष एकल के सेमीफाइनल में जगह बनाई। फ्लशिंग मीडोज पर तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था और ऐसे में खेलना आसान नहीं था। मेदवेदेव ने मैच के दौरान ‘इनहेलर’ का उपयोग किया और चिकित्सक की मदद भी ली। वह हालांकि रुबलेव को 6-4, 6-3, 6-4 से हराने में सफल रहे।

संबंधित खबरें
End Of Feed