Vinesh phogat verdict: अब इस दिन आएगा विनेश के सिल्वर मेडल पर फैसला, तीसरी बार बढ़ी तारीख

Vinesh phogat verdict: विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल मिलने को लेकर एक बार फिर फैसले की तारीख बढ़ गई है। ऐसा तीसरी बार हुआ है जब फैसले की तारीख को आगे खिसकाया गया है।

विनेश फोगाट (साभार-AP)

Vinesh phogat verdict: कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) ने भारतीय पहलवान विनेश फोगट मामले में फैसले की तारीख एक बार फिर से बढ़ा दी है। अब यह फैसला 16 अगस्त को भारतीय समयनुसार रात 9.30 बजे आएगा। ऐसा तीसरी बार हुआ है जब विनेश की अपील पर CAS ने फैसले की तारीख को आगे बढ़ाया है। इससे पहले विनेश के वकील विदुषपत सिंघानिया ने यह उम्मीद जताई थी कि फैसले में देरी का कारण यह हो सकता है कि CAS इस पर विचार कर रही है।

इससे पहले विनेश ने अपनी अयोग्यता के खिलाफ CAS में अपील की थी। उनकी मांग थी कि उन्हें संयुक्त रुप से सिल्वर मेडल दिया जाए जिसकी वह हकदार थीं। आपको बता दें कि पहले दिन विनेश ने वर्ल्ड चैंपियन युई सुसाकी सहित बैक टू बैक 3 बाउट जीते थे और फाइनल में पहुंचकर अपना सिल्वर मेडल कन्फर्म किया था। लेकिन अगले दिन उनका वजन निर्धारित वेट कैटेगेरी से 100 ग्राम अधिक पाया गया था जिसके कारण उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था।

विनेश के साथ कब क्या हुआ (Vinesh Phogat Case Timeline)

विनेश को 7 अगस्त को अयोग्य घोषित कर दिया गया था, जब उनका वजन 50 किलोग्राम की सीमा से 100 ग्राम अधिक था। अपने पहले मुकाबले की सुबह उनका वजन 49.9 किलोग्राम था और तीन मुकाबलों के बाद वे फाइनल में पहुंचीं। लेकिन दिन का खेल खत्म होने तक उनका वजन 52.7 किलोग्राम हो गया। रात भर उन्होंने खूब मेहनत की और साइकिलिंग स्किपिंग के मदद से वजन को कम करने के लिए सबकुछ झौंक दिया, लेकिन वजन कराने की डेडलाइन तक उनका वजन 50.1 Kg था और उन्हें 100 ग्राम अधिक होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया।

End Of Feed