अर्जेंटीना में दीवानगी की हद पार, अब बैंक उठाएगा मेस्सी पर सबसे बड़ा कदम!
अर्जेंटीना के रिजर्व बैंक ने फीफा विश्व कप 2022 का खिताब दिलाने वाले कप्तान लियोनल मेस्सी की तस्वीरों वाले नोट छापने पर विचार कर रहा है। बैंक अर्जेंटीना की विश्व विजय के ऐतिहासक मौके को यादगार बनाना चाहता है।
लियोनल मेस्सी( साभार AP/ सोशल मीडिया)
ब्यूनस आयर्स: फ्रांस को पटखनी देकर अर्जेंटीना के फीफा विश्व कप 2022 चैंपियन बनने के बाद उनकी लोकप्रियता में चार चांद लग गए हैं। अर्जेंटीन में तो मेस्सी के लिए लोग दीवानगी की हद पार कर चुके हैं। हालात ऐसे हैं कि विश्व कप विजेता टीम के स्वागत के लिए निकाली गई विक्ट्री परेड को बीच में रोक देना पड़ा और खिलाड़ियों को हैलीकॉप्टर से रेस्क्यू करना पड़ा।
1000 के नोट पर होगी मेस्सी की तस्वीरअब अर्जेंटीना की सरकार और केंद्रीय बैंक( Central Bank of the Republic of Argentina) लियोनल लियोनल मेस्सी के सम्मान में उनकी तस्वीर वाले नोट छापने पर विचार कर रहा है। सेंट्रल बैंक ऑफ द रिपब्लिक ऑफ अर्जेंटीना ने 1000 पीसो के नोट पर मेस्सी की तस्वीर छापने के मसले पर चर्चा की है।
ऐतिहासिक मौके को यादगार बनाना चाहती है बैंकअर्जेंटीना के वित्तीय अखबार एल फिनांसीरो (EL Financeiero) की रिपोर्ट के मुताबिक अर्जेंटीना के रिजर्व बैंक ने एक बैठक इस ऐतिहासिक लम्हे को यादगार बनाने के लिहाज से आयोजित की। ऐसे में बैठक के दौरान मजाक में मेस्सी की तस्वीर वाले नोट छापने का प्रस्ताव आया। जिसका अधिकांश लोगों ने समर्थन किया। इस दौरान यह भी चर्चा हुई कि मेस्सी की तस्वीर वाले नोटों में अर्जेंटीना के लोगों की भावना परिलक्षित होनी चाहिए।
सोशल मीडिया पर आई नोटों के डिजायन की बाढ़जैसे ही बैठक में मेस्सी के तस्वीरों वाले नोट को लेकर हुई चर्चा की बात लोगों के बीच पहुंची। सोशल मीडिया पर मेस्सी की तस्वीरों वाले नोटों के डिजायन की बाढ़ आ गई। नोटों की कुछ तस्वीरों में तो मेस्सी के दस्तखत भी लोगों ने डाल दिए।
1978 में जारी हुए थे सिक्केइससे पहले साल 1978 में जब अर्जेंटीना पहली बार फीफा विश्व कप चैंपियन बना था तब वहां की सरकार ने स्पेशल सिक्के विश्व विजय को यादगार बनाने के लिए जारी किए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद क्या बोलीं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर
ग्लेन मैक्सवेल ने सुनाया किस्सा, जब विराट कोहली ने उन्हें कर दिया था इन्स्टाग्राम पर ब्लॉक
IND VS NZ 3rd ODI Highlights: मंधाना और हरमन की पारी के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया, 2-1 से जीती सीरीज
SA vs BAN 1st Day Highlights: स्टब्स के मेडन सेंचुरी के दम पर साउथ अफ्रीका के नाम रहा पहला दिन, बनाए 307 रन
Gujarat Titans Retention Prediction: मेगा ऑक्शन से पहले सामने आई गुजरात टाइटंस की संभावित रिटेंशन लिस्ट, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited