अर्जेंटीना में दीवानगी की हद पार, अब बैंक उठाएगा मेस्सी पर सबसे बड़ा कदम!

अर्जेंटीना के रिजर्व बैंक ने फीफा विश्व कप 2022 का खिताब दिलाने वाले कप्तान लियोनल मेस्सी की तस्वीरों वाले नोट छापने पर विचार कर रहा है। बैंक अर्जेंटीना की विश्व विजय के ऐतिहासक मौके को यादगार बनाना चाहता है।

लियोनल मेस्सी( साभार AP/ सोशल मीडिया)

ब्यूनस आयर्स: फ्रांस को पटखनी देकर अर्जेंटीना के फीफा विश्व कप 2022 चैंपियन बनने के बाद उनकी लोकप्रियता में चार चांद लग गए हैं। अर्जेंटीन में तो मेस्सी के लिए लोग दीवानगी की हद पार कर चुके हैं। हालात ऐसे हैं कि विश्व कप विजेता टीम के स्वागत के लिए निकाली गई विक्ट्री परेड को बीच में रोक देना पड़ा और खिलाड़ियों को हैलीकॉप्टर से रेस्क्यू करना पड़ा।

1000 के नोट पर होगी मेस्सी की तस्वीरअब अर्जेंटीना की सरकार और केंद्रीय बैंक( Central Bank of the Republic of Argentina) लियोनल लियोनल मेस्सी के सम्मान में उनकी तस्वीर वाले नोट छापने पर विचार कर रहा है। सेंट्रल बैंक ऑफ द रिपब्लिक ऑफ अर्जेंटीना ने 1000 पीसो के नोट पर मेस्सी की तस्वीर छापने के मसले पर चर्चा की है।

ऐतिहासिक मौके को यादगार बनाना चाहती है बैंकअर्जेंटीना के वित्तीय अखबार एल फिनांसीरो (EL Financeiero) की रिपोर्ट के मुताबिक अर्जेंटीना के रिजर्व बैंक ने एक बैठक इस ऐतिहासिक लम्हे को यादगार बनाने के लिहाज से आयोजित की। ऐसे में बैठक के दौरान मजाक में मेस्सी की तस्वीर वाले नोट छापने का प्रस्ताव आया। जिसका अधिकांश लोगों ने समर्थन किया। इस दौरान यह भी चर्चा हुई कि मेस्सी की तस्वीर वाले नोटों में अर्जेंटीना के लोगों की भावना परिलक्षित होनी चाहिए।

End Of Feed