Cesc Fabregas Retirement: बार्सीलोना और आर्सेनल के पूर्व मिडफील्डर ने लिया संन्यास

बार्सीलोना और आर्सेनल के पूर्व मिडफील्डर ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा कर दी है। स्पेन की 2010 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे फाब्रैगास ने शनिवार को ट्विटर पर संन्यास लेने की घोषणा की। उन्होंने अक्टूबर 2003 में डेब्यू किया था। वह आर्सेनल की कप्तानी भी कर चुके हैं।

Cesc Fabregas Retirement

सेस्क फाब्रैगास, फुटबॉलर बार्सिलोना (साभार-Instagram)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
बार्सीलोना और आर्सेनल के पूर्व मिडफील्डर का संन्यास 36 साल के सेस्क फाब्रेगास ने लिया संन्यास 2003 में किया था डेब्यू

बार्सीलोना और स्पेन के पूर्व मिडफील्डर सेस्क फाब्रेगास ने 36 साल की उम्र में प्रतिस्पर्धी फुटबॉल को अलविदा कह दिया। उन्होंने 16 साल की उम्र में आर्सेनल की ओर से पदार्पण करने के लगभग 20 साल बाद फुटबॉल से संन्यास लिया। स्पेन की 2010 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे फाब्रेगास ने शनिवार को ट्विटर पर संन्यास लेने की घोषणा की। उन्होंने पिछले साल इटली की दूसरे डिविजन की टीम कोमो के साथ दो साल का करार किया था, लेकिन इसके पूरा होने से पहले ही संन्यास लेने का फैसला किया।

फाब्रैगास ने क्या कहा?

फाब्रेगास ने कहा, ‘बेहद दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि खिलाड़ी के रूप में मेरे फुटबॉल करियर को अलविदा कहने का समय आ गया है।’ बार्सीलोना की यूथ अकादमी से आर्सेनल के साथ जुड़ने के बाद फाब्रेगास लंदन के इस क्लब के सबसे युवा खिलाड़ी बने जब उन्होंने अक्टूबर 2003 में 16 साल 177 दिन की उम्र में लीग कप में टीम की ओर से पदार्पण किया। वह इसके बाद आर्सेनल के कप्तान भी बने लेकिन 2011 में बार्सीलोना लौट आए।

दक्षिण अफ्रीका में 2010 में विश्व कप के अलावा उनकी मौजूदगी वाली स्पेन की टीम ने 2008 और 2012 में लगातार दो यूरोपीय चैंपियनशिप भी जीती।

बार्सीलोना के साथ फाब्रेगास ने 2012-13 में स्पेनिश लीग खिताब जीता लेकिन एक साल बाद प्रीमियर लीग में चेल्सी से जुड़ गए। उन्होंने चेल्सी के साथ 2015 और 2017 में प्रीमियर लीग खिताब जीते। वह इसके बाद 2019 में फ्रांस के क्लब मोनाको का हिस्सा बने जिसके लिए उन्होंने 68 मैच खेले और फिर पिछले साल कोमो के साथ जुड़े।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited