Cesc Fabregas Retirement: बार्सीलोना और आर्सेनल के पूर्व मिडफील्डर ने लिया संन्यास
बार्सीलोना और आर्सेनल के पूर्व मिडफील्डर ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा कर दी है। स्पेन की 2010 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे फाब्रैगास ने शनिवार को ट्विटर पर संन्यास लेने की घोषणा की। उन्होंने अक्टूबर 2003 में डेब्यू किया था। वह आर्सेनल की कप्तानी भी कर चुके हैं।

सेस्क फाब्रैगास, फुटबॉलर बार्सिलोना (साभार-Instagram)
बार्सीलोना और स्पेन के पूर्व मिडफील्डर सेस्क फाब्रेगास ने 36 साल की उम्र में प्रतिस्पर्धी फुटबॉल को अलविदा कह दिया। उन्होंने 16 साल की उम्र में आर्सेनल की ओर से पदार्पण करने के लगभग 20 साल बाद फुटबॉल से संन्यास लिया। स्पेन की 2010 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे फाब्रेगास ने शनिवार को ट्विटर पर संन्यास लेने की घोषणा की। उन्होंने पिछले साल इटली की दूसरे डिविजन की टीम कोमो के साथ दो साल का करार किया था, लेकिन इसके पूरा होने से पहले ही संन्यास लेने का फैसला किया।
फाब्रैगास ने क्या कहा?
फाब्रेगास ने कहा, ‘बेहद दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि खिलाड़ी के रूप में मेरे फुटबॉल करियर को अलविदा कहने का समय आ गया है।’ बार्सीलोना की यूथ अकादमी से आर्सेनल के साथ जुड़ने के बाद फाब्रेगास लंदन के इस क्लब के सबसे युवा खिलाड़ी बने जब उन्होंने अक्टूबर 2003 में 16 साल 177 दिन की उम्र में लीग कप में टीम की ओर से पदार्पण किया। वह इसके बाद आर्सेनल के कप्तान भी बने लेकिन 2011 में बार्सीलोना लौट आए।
दक्षिण अफ्रीका में 2010 में विश्व कप के अलावा उनकी मौजूदगी वाली स्पेन की टीम ने 2008 और 2012 में लगातार दो यूरोपीय चैंपियनशिप भी जीती।
बार्सीलोना के साथ फाब्रेगास ने 2012-13 में स्पेनिश लीग खिताब जीता लेकिन एक साल बाद प्रीमियर लीग में चेल्सी से जुड़ गए। उन्होंने चेल्सी के साथ 2015 और 2017 में प्रीमियर लीग खिताब जीते। वह इसके बाद 2019 में फ्रांस के क्लब मोनाको का हिस्सा बने जिसके लिए उन्होंने 68 मैच खेले और फिर पिछले साल कोमो के साथ जुड़े।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Who Won Yesterday IPL Match (2 April 2025), RCB vs GT: कल का मैच कौन जीता? Royal Challengers Bengaluru vs Gujarat Titans, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात टाइटंस मैच में गुजरात ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

RCB vs GT Highlights: बटलर और सुदर्शन की पारी के दम पर गुजरात ने बेंगलुरु को थमाई सीजन की पहली हार

RCB vs GT: IPL 2025 में पहली हार झेलने के बाद आरसीबी कप्तान ने बताया कहां हुई चूक

RCB vs GT: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा

IPL 2025: 'बेसिक्स को याद रखना जरूरी' कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों को ड्वेन ब्रॉवो ने दी नसीहत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited