China Master's 2024: दूसरे दौर में पहुंचे लक्ष्य सेन, पीवी सिंधू और सात्विक-चिराग की जोड़ी
भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू, लक्ष्य सेन और सात्विक साईराज रंकी रेड्डी-चिराग शेट्टी की जोड़ी चाइना मास्टर्स चूर्नामेंट के दूसरे राउंड में पहुंच गए हैं।

पीवी सिंधू
शेनजेन (चीन): दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू सहित लक्ष्य सेन और फॉर्म में चल रही मालविका बंसोड़ के साथ सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने बुधवार को यहां अपने पहले दौर के मुकाबले जीतकर चाइना मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
सिंधू ने दी थाई प्लेयर को मात
महिलाओं के वर्ग में सिंधू ने अपने से ऊंची रैंकिंग वाली थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरूंगफान को 50 मिनट तक चले पहले दौर के मुकाबले में 21-17, 21-19 से मात दी। अब हैदराबाद की इस 29 वर्षीय खिलाड़ी का सामना सिंगापुर की यिओ जिया मिन से होगा। वहीं मालविका (36वीं रैंकिंग) ने डेनमार्क की लिने होजमार्क जाएर्सफेल्ट (21वीं रैंकिंग) पर 20-22, 23-21, 21-16 से उलटफेर भरी जीत दर्ज की और अब वह आठवीं वरीयता प्राप्त सुपानिडा काटेथोंग के सामने होंगी।
लक्ष्य सेन ने किया ओलंपिकत की हार का हिसाब चुकता
पुरुष वर्ग में लक्ष्य ने मलेशिया के सातवे वरीय ली जि जिया पर 57 मिनट में 21-14, 13-21, 21-13 की जीत से ओलंपिक कांस्य पदक मुकाबले में मिली हार का बदला चुकता किया। लक्ष्य का सामना डेनमार्क के रास्मस गेमके और जापान के केंटा निशिमोटो के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।
धमाकेदार रही सात्विसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की वापसी
पेरिस ओलंपिक के बाद ब्रेक लेकर वापसी कर रहे गत चैम्पियन सात्विसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने एक घंटे छह मिनट तक चले पहले दौर के मुकाबले में चीनी ताइपे के ली झे हुएई और यांग पो सुआन को 12-21, 21-19, 21-18 से मात दी। एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता भारतीय जोड़ी का सामना अब प्री क्वार्टरफाइनल में डेनमार्क के रास्मस जाएर और फ्रेडरिक सोगार्ड से होगा।
दूसरे दौर में पहुंची त्रिसा जॉली और गोपीचंद की जोड़ी
महिलाओं के युगल में त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने भी दूसरे दौर में जगह बना ली है। इस भारतीय जोड़ी ने चीनी ताइपे की हु लिंग फांग और झेंग यु चिए पर 21-15, 21-14 की जीत से सत्र के अंतिम बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स में स्थान लगभग सुनिश्चित कर लिया है। शीर्ष आठ जोड़ियां 11 से 15 दिसंबर तक चीन के हांग्झोउ में होने वाले प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में जगह बनायेंगी।
दुनिया की 18वें नंबर की इस भारतीय जोड़ी का सामना अब चीन की लियू शेंग शु और टान निंग की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा। बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर रैंकिंग में त्रिसा और गायत्री की जोड़ी इस समय आठवे स्थान पर है। लक्ष्य पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक मैच में बढ़त बनाने के बावजूद ली से हार गये थे।
सिंधू ने कायम रखा अपना दबदबा
दुनिया की 19वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू की विश्व रैंकिंग में 11वें स्थान पर काबिज बुसानन के खिलाफ 21 मुकाबलों में सिंधू की 20वीं जीत थी। दोनों ने बराबरी से शुरूआत की और सिंधू की दो सहज गलतियों का फायदा उठाकर बुसानन ने 14-10 की बढत बना ली । सिंधू ने अगले नौ अंक बनाकर 19-14 की बढत हासिल की और पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में बुसानन ने मजबूती से शुरूआत की और बढत भी बनाई लेकिन सिंधू ने वापसी करते हुए मैच अपने नाम किया।
लक्ष्य सेन ने तीसरे सेट में हासिल की जीत
पेरिस में मिली हार के बाद लक्ष्य ने अपनी पहली भिड़ंत के पहले गेम में 11-4 से बढ़त बनाकर इसें जीत लिया। दूसरे गेम में ली वापसी करते हुए 7-1 से आगे थे और इसे 17-8 तक ले गये और इसे जीतकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। निर्णायक गेम में शुरू में लक्ष्य हावी रहे और 5-1 से आगे चल रहे थे। पर कुछ ही देर में ली 5-5 तक पहुंच गये। लेकिन ब्रेक तक लक्ष्य इसे 11-8 तक पहुंचाने में सफल रहे। फिर 18-11 तक पहुंचकर मैच जीत लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

Who Won Yesterday IPL Match (28 March 2025), CSK vs RCB: कल का मैच कौन जीता? Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bangalore, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर मैच में आरसीबी ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

Purple Cap IPL 2025: पर्पल कैप की रेस में फिर टॉप पर पहुंचे नूर अहमद, ये 5 गेंदबाज है विकेटों की रेस में सबसे आगे

Orange Cap IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में लौटे रचिन रवींद्र , रनों की दौड़ में ये हैं टॉप-5 बल्लेबाज

CSK vs RCB, IPL 2025 Match Highlights: आरसीबी ने 17 साल बाद सीएसके को दी उसके घर पर मात, दर्ज की इस सीजन में लगातार दूसरी जीत

IPL Ank Talika 2025, Points Table: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत के बाद जानिए कैसा है आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited