विनेश फोगाट निलंबन मामले की CAS में टली सुनवाई, जानिए कब आएगा फैसला

Vinesh Phogat CAS Hearing Updates: विनेश फोगाट निलंबन मामले में पेरिस में होने वाली कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में होने वाली सुनवाई टल गई है। विनेश को पक्ष रखने के लिए भारतीय वकील चुनने के लिए वक्त दिया गया है।

विनेश फोगाट

मुख्य बातें
  • कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में टली विनेश मामले की सुनवाई
  • विनेश की टीम ने भारतीय वकील चुनने के लिए मांगा वक्त
  • सीएएस ने चार वकीलों की नि:शुल्क सेवा लेने का दिया था विकल्प

पेरिस: कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (सीएएस) ओलंपिक में फाइनल मुकाबले से पहले अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ पहलवान विनेश फोगाट की अपील को स्वीकार कर ली। इसके बाद गुरवार शाम मामले की सुनवाई होनी थी। मामले की सुनवाई के लिए CAS ने विनेश को वकील नियुक्त करने के लिए वक्त दिया है। कॉर्ट ऑफ एर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट ने विनेश को अपने चार वकीलों जोएल मोनलुइस, एस्टेले इवानोवा, हैबिन एस्टेले किम और चार्ल्स एमसन के नि:शुल्क सेवा की पेशकश की थी। लेकिन विनेश की टीम भारतीय वकील चाहती थी और इसके लिए कोर्ट से समय मांगा। ऐसे में कोर्ट ने उनकी मांग स्वीकार करते हुए सुनवाई अगले दिन यानी शुक्रवार के लिए स्थगित कर दी।

शुक्रवार दोपहर 1:30 बजे होगी सुनवाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विनेश फोगाट मामले की सुनवाई शुक्रवार को दोपहर 1:10 बजे होगी। भारत सरकार से एक वरिष्ठ वकील को नियुक्त करने की मांग की गई है, जो विनेश का पक्ष रखेंगे और मांग करेंगे कि उन्हें संयुक्त सिल्वर मेडल दिया जाए। वकील कौन होगा ये फिलहाल स्पष्ट नहीं है।

कोर्ट से क्या है विनेश की मांग?

महिलाओं की 50 किग्रा भारवर्ग की फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा के गोल्ड मेडल मुकाबले के लिए विनेश फोगाट को अयोग्य ठहरा दिया गया था। फाइनल से कुछ घंटे पहले विनेश का वजन तय से 100 ग्राम अधिक पाया गया। नियमों के मुताबिक विनेश अपने वर्ग में सबसे नीचे पहुंच गईं और उन्हें कोई मेडल नहीं दिया गया। ऐसे में बुधवार को विनेश ने इस फैसले को कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में चुनौती दी और खुद को सिल्वर मेडल का ज्वाइंट विनर घोषित किए जाने की मांग की थी।

End Of Feed