Asian Champions Trophy: जापान के खिलाफ पेनल्टी कॉर्नर को गोल करने में फेल रही भारतीय हॉकी टीम, जानिए कोच ने क्या कहा

Asian Champions Trophy: भारतीय हॉकी टीम का एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम ने अपने पहले मुकाबले में बड़ी जीत हासिल की थी, जबकि दूसरा मुकाबला ड्रॉ रहा। जापान के खिलाफ भारतीय टीम पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करने में असफल रही। आइए जानते हैं कि इसको लेकर कोच क्रेग फुल्टोन ने क्या कहा।

भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी। (फोटो- हॉकी इंडिया के ट्विटर से)

Asian Champions Trophy: भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच क्रेग फुल्टोन ने स्वीकार किया कि जापान के खिलाफ एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के मैच में पेनल्टी कॉर्नर तब्दीली दर खराब रही लेकिन कहा कि उनकी टीम परफेक्ट फिनिशिंग से ज्यादा दूर नहीं है। भारतीय टीम एशियाई खेल चैम्पियन जापान के खिलाफ 15 पेनल्टी कॉर्नर में से एक पर ही गोल कर सकी और मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। पहले मैच में भारत ने चीन को 7-2 से हराया था और छह गोल पेनल्टी कॉर्नर पर हुए थे।

संबंधित खबरें

फुल्टोन ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘अगर मौके नहीं भुना पा रहे हैं तो यह हर कोच की चिंता का सबब है। आप हमेशा जानने की कोशिश करते हैं कि ऐसा क्यो हुआ। इसके लिये सही संयोजन उतारते हैं।’ उन्होंने कहा,‘ऐसा नहीं है कि हम अपनी रणनीति पर अमल नहीं कर रहे हैं । हम जैसा खेलना चाहते हैं, वैसे ही खेल रहे हैं । हमने इस मैच में भी दो तीन अच्छे जवाबी हमले किये । हम परफेक्ट फिनिशिंग से ज्यादा दूर नहीं हैं।’

संबंधित खबरें

उन्होंने बेहतरीन डिफेंस के लिये जापान की तारीफ करते हुए कहा,‘जापान ने अच्छा रक्षण और आक्रमण किया। हाफ टाइम पर हमने चिंतन मनन किया और दूसरे हाफ में मैच में लौटे। उन्होंने पेनल्टी कॉर्नर बखूबी बचाये। हम कॉर्नर गोल में नहीं बदल सके लेकिन इस पर काम करके अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।’ जापान के खिलाफ भारतीयों ने बस पेनल्टी कॉर्नर पर फोकस किया, फील्ड गोल करने पर नहीं।

संबंधित खबरें
End Of Feed