T20 World Cup: जानिए किन 12 टीमों को 2024 संस्‍करण में सीधे मिली एंट्री, यहां देखें पूरी लिस्‍ट

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का आयोजन वेस्‍टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होना है। टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 के सुपर-12 राउंड का न सिर्फ इस प्रतियोगिता से संबंध था, लेकिन अगले संस्‍करण में भी इसका फायदा देखने को मिलेगा। 2024 संकस्‍करण में कुल 20 टीमें हिस्‍सा लेंगी, जिसमें से 12 टीमों को सीधे एंट्री मिली हैं।

टी20 वर्ल्‍ड कप में हिस्‍सा लेने वाली टीमों के कप्‍तान

टी20 वर्ल्‍ड कप में हिस्‍सा लेने वाली टीमों के कप्‍तान

मुख्य बातें
  • 2022 टी20 वर्ल्‍ड कप ने 2024 संस्‍करण के क्‍वालीफिकेशन के लिए राह बनाई
  • टी20 वर्ल्‍ड कप के 9वें संस्‍करण में रिकॉर्ड 20 टीम हिस्‍सा लेंगी
  • 12 टीमों को टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में सीधी एंट्री मिली है

नई दिल्‍ली: टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) अपने अंतिम पड़ाव की ओर अग्रसर हैं, जहां केवल तीन मुकाबले खेले जाने बाकी हैं। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्‍सा लिया, जहां कई बड़े उलटफेर देखने को मिले। इस प्रदर्शन की बदौलत उन्‍हें अगले संस्‍करण में हिस्‍सा लेने को भी मिला। टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 के जरिये 2024 संस्‍करण के लिए क्‍वालीफिकेशन का रास्‍ता बना है।

टी20 वर्ल्‍ड कप का 9वां संस्‍करण कई मायनों में ऐतिहासिक रहने वाला है क्‍योंकि इतिहास में पहली बार टूर्नामेंट के एक संस्‍करण में 20 टीमें हिस्‍सा लेते हुए नजर आएंगी। टूर्नामेंट का आयोजन वेस्‍टइंडीज और अमेरिका में होगा और इसी साल क्‍वालीफिकेशन की राह शुरू हो चुकी है। 12 टीमों को सीधे क्‍वालीफिकेशन मिल चुकी है और ऑस्‍ट्रेलिया में आठ टीमों के प्रदर्शन ने बड़ी भूमिका अदा की है।

यहां देखें टीमों की पूरी लिस्‍ट, जिसने इस टूर्नामेंट के बाद टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के लिए ऑटोमेटिक क्‍वालीफिकेशन हासिल किया है।

1) मेजबान - मेजबान होने के नाते वेस्‍टइंडीज और अमेरिका को टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के लिए सीधे क्‍वालीफिकेशन मिल गई है। 2022 संस्‍करण के क्‍वालीफाइंग राउंड में बाहर हुई दो बार की चैंपियन वेस्‍टइंडीज को अगले 18 महीनों में अपने प्रदर्शन में सुधार की जरूरत है ताकि वह टूर्नामेंट के लिए तैयार रह सके।

2) सुपर-12 में टॉप-8 टीमें - सेमीफाइनलिस्‍ट न्‍यूजीलैंड, भारत, इंग्‍लैंड और पाकिस्‍तान ने 2024 संस्‍करण के लिए सीधी एंट्री पाई है। इसके अलावा अन्‍य चार टीमें ग्रुप-1 से ऑस्‍ट्रेलिया और श्रीलंका व ग्रुप-2 से दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स ने सीधे एंट्री पाई है। डच टीम ने सुपर-12 राउंड में बड़ा उलटफेर करते हुए दक्षिण अफ्रीका को मात दी और अपने ग्रुप में चौथे स्‍थान पर रही। नीदरलैंड्स की जीत से पाकिस्‍तान को सेमीफाइनल में पहुंचने में मदद मिली।

3) अगली उच्‍च-रैंकिंग वाली टीमें - ऊपर बताई गई 10 टीमों के अलावा दो अन्‍य टीमें सीधे क्‍वालीफिकेशन के लिए योग्‍य है, जो ताजा आईसीसी रैंकिंग में अगले उच्‍च रैंकिंग पर हैं। बांग्‍लादेश और अफगानिस्‍तान क्रमश: 9वें और 10वें स्‍थान पर हैं, जिन्‍होंने बचे हुए दो स्‍थानों को भरा है। शेष 8 टीमों का चयन एशिया, अफ्रीका और यूरोप में क्षेत्रीय क्‍वालीफायर्स के जरिये होगा जबकि अमेरिका और ईएपी क्षेत्र की एक टीम 20 टीम वाले टूर्नामेंट में शिरकत करेंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक निगम author

अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited