बिहार के लाल ने 12 साल में किया रणजी ट्रॉफी में डेब्यू, उम्र को लेकर विवादों में घिरा क्रिकेटर

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी के नए सीजन के शुरुआत में ही 12 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। वैभव ने मुंबई के खिलाफ अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट का डेब्यू किया और कम उम्र में डेब्यू करने वाले क्रिकेटरों की सूची में शामिल हो गए।

Vaibhav Suryavanshi

वैभव सूर्यवंशी (साभार-Instagram)

बिहार के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने पटना के मोइन-उल-हक स्टेडियम में उतरने के साथ ही इतिहास रच दिया है। दरअसल केवल 12 साल और 284 दिन के वैभव ने सीजन के शुरुआती रणजी ट्रॉफी मैच में 41 बार के चैंपियन मुंबई के खिलाफ अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट का डेब्यू किया। उनके डेब्यू करते ही उनकी उम्र को लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं।

चौथे सबसे कम उम्र के डेब्यूटांट

इतनी कम उम्र में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले वह इतिहास के चौथे सबसे कम उम्र के भारतीय हैं। सबसे कम उम्र का रिकॉर्ड अलीमुद्दीन के नाम है, जिन्होंने 1942-43 सीज़न में 12 साल, 73 दिन की उम्र में राजपूताना के लिए डेब्यू किया था। बिहार के एसके बोस ने 1959-60 सीज़न में 12 साल और 76 दिन की उम्र में प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया।

उम्र को लेकर मचा बवाल

हालांकि, इस युवा क्रिकेटर के उम्र को लेकर चर्चाओं का दौर गर्म हैं। उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुद को 14 साल का बता रहे हैं। 6 अप्रैल, 2023 को पोस्ट किए गए बीएनएन न्यूज़ बेनीपट्टी के एक वीडियो में सूर्यवंशी ने दावा किया कि उनका जन्मदिन 27 सितंबर है, और वह 2023 में 14 साल के हो जाएंगे।

हालांकि, आधिकारिक दस्तावेज़ों के अनुसार, उनका जन्म 27 मार्च 2011 को हुआ था, जिसका अर्थ है कि मैच के समय वह 12 वर्ष के थे। अपने डेब्यू के बाद वैभव ने अपना जन्म वर्ष 2011 बताया।

प्रतिभा के धनी हैं वैभव

वैभव पहले ही राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ चुके हैं। वह नवंबर 2023 में भारत बी अंडर-19, इंग्लैंड अंडर-19, बांग्लादेश अंडर-19 के साथ-साथ भारत ए अंडर-19 टीम के लिए सीरीज खेल चुके हैं और अपना लोहा मनवा चुके हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited