Oliver Whitehouse: 12 साल के बच्चे का डबल धमाल, 6 गेंद पर 6 विकेट लेकर रच दिया इतिहास
Oliver Whitehouse: क्रिकेट जगत में रिकॉर्ड बनना और टूटना अब आम हो चुका है। ऐसा ही एक रिकॉर्ड 12 साल के बच्चे ने अपने नाम किया। इंग्लैंड में ब्रूम्सग्रोव क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हुए ओलिवर व्हाइटहाउस ने एक ओवर में डबल हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया।
ओलिवर व्हाइटहाउट। (फोटो- ब्रूम्सग्रोव क्रिकेट क्लब के ट्विटर से)
ओलिवर ने हर गेंद पर चटकाए विकेट
हावर्ड ब्राजील मेमोरियल ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में 12 साल के ओलिवर व्हाइटहाउस ने शानदार गेंदबाजी कर अपनी टीम को जीत दिलाई। ओलिवर ने कुकहिल क्रिकेट क्लब के सामने कुल 12 गेंद यानी दो ओवर डाले, लेकिन बिना रन दिए उन्होंने 8 विकेट चटकाए। इस दौरान एक ओवर में बिना रन दिए उन्होंने छह गेंदों पर डबल हैट्रिक पूरी की।
ओलिवर की टीम को मिली बड़ी जीत
ओलिवर व्हाइटहाउस की टीम ब्रूम्सग्रोव क्रिकेट क्लब ने पहले खेलते हुए 16 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए। इस दौरान ओलिवर ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 14 गेंदों का सामना कर सबसे ज्यादा 20 रन बनाए। इस दौरान मैच में एक्स्ट्रा 59 रन मिले। इस दौरान कुकहिल क्रिकेट क्लब के इसहाक डफ सिर्फ विकेट लने में सफल रहे। जवाब में खेलने उतरी कुकहिल क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित ओवर में 51 रन ढेर हो गई। इसके साथ ही ब्रूम्सग्रोव क्रिकेट क्लब ने कुकहिल टीम को 153 रन से हराकर बड़ी जीत हासिल की।
(रॉयटर्स इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited