Oliver Whitehouse: 12 साल के बच्चे का डबल धमाल, 6 गेंद पर 6 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

Oliver Whitehouse: क्रिकेट जगत में रिकॉर्ड बनना और टूटना अब आम हो चुका है। ऐसा ही एक रिकॉर्ड 12 साल के बच्चे ने अपने नाम किया। इंग्लैंड में ब्रूम्सग्रोव क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हुए ओलिवर व्हाइटहाउस ने एक ओवर में डबल हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया।

ओलिवर व्हाइटहाउट। (फोटो- ब्रूम्सग्रोव क्रिकेट क्लब के ट्विटर से)

Oliver Whitehouse: हर गेंदबाज का सपना होता है कि वह अपनी टीम के लिए कुछ अलग करे। ऐसे में अगर कोई खिलाड़ी एक ओवर में डबल धमाल कर अपनी टीम जीत दिलाता है उस मजा ही कुछ और है। इंग्लैंड में खेले जा रहे एक क्रिकेट टूर्नामेंट में ऐसा ही अनोखा रिकॉर्ड बना है। इंग्लैंड के 12 साल के स्पिन गेंदबाज ओलिवर व्हाइटहाउस ने एक ही ओवर में डबल हैट्रिक लेकर अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड कायम कर लिया है। इसके बाद टीम के कप्तान जायडेन लेविट ने बीबीसी को दिए एक बयान में कहा कि मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा था कि उसने क्या कारनामा किया है। एक ओवर में डबल हैट्रिक हासिल कर बिल्कुल आश्चर्यजनक है। यह एक अद्भुत प्रयास है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

ओलिवर ने हर गेंद पर चटकाए विकेट

संबंधित खबरें
End Of Feed