मोहम्मद शमी की हेल्थ को लेकर आया अहम अपडेट, जानिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे या नहीं

India vs South Africa Series: कोरोना वायरस के चपेट में आए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर अहम अपडेट आया है। शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेल पाए थे।

mohammed shami
मुख्य बातें
  • गेंदबाज मोहम्मद शमी कोरोना से उबर नहीं पाए हैं
  • शमी ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले संक्रिमत हो गए थे
  • अब 28 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका सीरीज शुरू होगी

नई दिल्ली: कोविड-19 से उबरने में नाकाम रहने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की टी20 श्रृंखला से बाहर हो गए हैं जबकि बंगाल के हरफनमौला शाहबाज अहमद को हार्दिक पांड्या की जगह टीम में शामिल किया गया है। पांड्या को आराम दिया गया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला 28 सितंबर से तिरुवनंतपुरम में शुरू हो रही है।

संबंधित खबरें

'उन्हें और समय की जरूरत है'

संबंधित खबरें

ऑलराउंडर दीपक हुड्डा भी पीठ की जकड़न के कारण श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। राष्ट्रीय चयन समिति दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के लिए मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल करने के लिए तैयार है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्ठ सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, 'शमी कोविड-19 से उबर नहीं पाए हैं। उन्हें और समय की जरूरत है और इसलिए वह दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला से बाहर हो जाएंगे। उमेश यादव दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला के लिए शमी के विकल्प के तौर पर टीम में बने रहेंगे।'

संबंधित खबरें
End Of Feed