भविष्य में टीम इंडिया की कप्तानी करेगा 23 साल का यह युवा खिलाड़ी, हरभजन सिंह ने की भविष्यवाणी

भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम का भविष्य उज्जवल बताया है। उन्होंने कहा कि आगे जाके शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व कर सकता है। हरभजन के अलावा इरफान पठान का भी यही मानना है, हालांकि वीरेंद्र सहवाग की पसंद उनसे थोड़ी अलग है।

हरभजन सिंह

भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज और एक समय ऑस्ट्रेलिया के लिए खौफ बन चुके हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के भविष्य के कप्तान को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में बात करते हुए कहा कि शुभमन गिल आने वाले समय में भारतीय टीम के कप्तान होंगे।

संबंधित खबरें

शानदार फॉर्म हैं शुभमन गिल

2023 की बात करें तो शुभमन गिल जबरदस्त फॉर्म में हैं। इस साल खेले गए 12 व्हाइट बॉल क्रिकेट मैच में वे 4 सेंचुरी लगा चुके हैं। इसके अलावा वह न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में डबल सेंचुरी लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी बन चुके हैं। उन्होंने 18 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ 149 गेंद पर 208 रन की पारी खेली थी।

संबंधित खबरें

हालांकि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्हें अब तक मौका नहीं मिला है। उम्मीद है उन्हें तीसरे टेस्ट जोकि इंदौर में खेला जाएगा मौका मिलेगा। केएल राहुल की खराब बल्लेबाजी के कारण पूरी उम्मीद है कि वह तीसरे टेस्ट में प्लेइंगइ इलेवन में होंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed