Aaj Kaun Hai Impact Player, CSK vs LSG Today IPL Match: चेन्नई और लखनऊ के मैच में इम्पेक्ट प्लेयर

Aaj Kaun Hai Impact Player, Impact Sub Player List, CSK vs LSG Today Match In IPL Substitute Player Name in hindi: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 35वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर लखनऊ सुपर जायंट्स से हो रही है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आयोजित मैच में इम्पैक्ट प्लेयर खास भूमिका निभाने वाले हैं। आइए जानते हैं आज के मैच में इम्पैक्ट प्लेयर कौन हो सकता है।

LSG vs CSK IMPACT

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सीएसके (फोटो- BCCI/IPL)

CSK vs LSG, Today Match Impact Player: आईपीएल 2024 के 35वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर लखनऊ सुपर जायंट्स से हो रही है। दो कट्टर टीमों के बीच मैच का आयोजन लखनऊ के होम ग्राउंड इकान स्टेडियम में हो रहा है। मैच में जहां लखनऊ की टीम लगातार दो हार झेलकर आ रही है। वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम लगातार दो मैच जीतकर मैदान पर उतर रही है। मैच में टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

लखनऊ में आयोजित मैच में इम्पैक्ट प्लेयर की भूमिका बेहद खास होने वाली है। इम्पैक्ट प्लेयर वो 12वां खिलाड़ी है जो कि मैच में कभी भी आकर इसे पलट सकता है। चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स दोनों ने अब तक इस साल इसका बेहद अच्छे से उपयोग किया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मैच में किन खिलाड़ियों को इम्पैक्ट प्लेयर की रेस में रखा गया है।

सीएसके के इम्पैक्ट प्लेयर (Chennai Super Kings impact player)

चेन्नई सुपर किंग्स ने समीर रिजवी, शार्दुल ठाकुर, शेख राशिद, निशांत संधू और मिचेल सेंटनर को इम्पैक्ट सब्स के रुप में घोषित किया है। चेन्नई सुपर किंग्स पहले बल्लेबाजी करने वाली है ऐसे में टीम दूसरी इनिंग में शार्दुल ठाकुर को इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में ला सकती है। ठाकुर अच्छे गेंदबाज हैं। शार्दुल शिवम दुबे को रिप्लेस कर सकते हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स के इम्पैक्ट प्लेयर (Lucknow Super Giants impact player)

लखनऊ सुपर जायंट्स ने अर्शिन कुलकर्णी, युद्धवीर सिंह, सिद्धार्थ मनिमारन, अर्शद खान और कृष्णप्पा गौतम को इम्पैक्ट सब के रुप में घोषित किया है। टीम दूसरे नंबर पर बैटिंग कर रही है ऐसे में टीम अर्शिन कुलकर्णी या फिर युद्धवीर सिंह को मौका दे सकती है जो कि शानदार बल्लेबाज हैं। अर्शद खान ने बैटिंग से भी इंप्रेस किया था। ऐसे में उन्हें भी मौका दिया जा सकता है।

क्या है इम्पैक्ट प्लेयर रूल ? (What is impact player rule)

इम्पैक्ट प्लेयर रूल आईपीएल 2024 में भी हर मैच में लागू किया जा रहा है। इम्पैक्ट प्लेयर के नियम के अनुसार टॉस के बाद दोनों कप्तानों को 5 सब्सीट्यूट प्लेयर्स के नाम देने होंगे। कप्तान द्वारा चुने गए इन चार खिलाड़ियों में से किसी एक प्लेयर को टीम इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर चुन पाएगी। ये खिलाड़ी मैच में किसी भी समय आ कर इसका रुख पलट सकता है। हर टीम मैच के दौरान केवल एक ही बार इसका उपयोग कर सकती है। इस नियम को सबसे पहली बार आईपीएल 2023 में लागू किया गया था।

मैच में कब आ सकता है इम्पैक्ट प्लेयर ?

आईपीएल के नियमों के मुताबिक इम्पैक्ट प्लेयर को पूरे मैच में कभी भी बुलाया जा सकता है। इसके लिए कोई ओवर लिमिट नहीं हैं। बल्लेबाजी टीम किसी भी ओवर के समाप्त होने, किसी भी प्लेयर के रिटायर्ड हर्ट होने या विकेट गिरने के बाद उसे बल्लेबाजी के लिए 12वें खिलाड़ी को बुला सकती है।

विदेशी खिलाड़ियों के लिए अलग है नियम

विदेशी खिलाड़ियों के लिए इम्पैक्ट प्लेयर बनना काफी मुश्किल है। नियमों के मुताबिक अगर किसी भी टीम की प्लेइंग 11 में चार विदेशी खिलाड़ी नहीं है तब ही कोई दूसरे देश का खिलाड़ी इम्पैक्ट प्लेयर बन कर आ सकता है। वे किसी को भी रिप्लेस कर सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited