Aaj ka IPL Match kaha hoga: आज कोलकाता-लखनऊ और मुंबई-चेन्नई के बीच टक्कर, जानें कहां होंगे दोनों रोमांचक मुकाबले

KKR vs LSG, MI vs CSK Aaj ka IPL Match kaha hoga: कोलकाता-लखनऊ और मुंबई-चेन्नई के बीच आज का आईपीएल मैच कहां होगा: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में रविवार को दो रोमांचक मैच खेले जाने वाले हैं। इसके पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर लखनऊ सुपर जायंट्स से होने वाली है। वहीं दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स से होगी। आइए जानते हैं ये दोनों मैच कहां खेले जाएंगे।

KL RAHUL MS DHODNO

आज का मैच कहां होगा (फोटो- IPL/BCCI/X)

KKR vs LSG, MI vs CSK Aaj ka IPL Match kaha hoga: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में हर रोज कई रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को डबल हैडर है। इसके पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर लखनऊ सुपर जायंट्स से होने वाली है। इस मैच का आयोजन कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स (Eden Gardens stadium) में किया जाने वाला है। दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स से होगी। इस मैच का आयोजन मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede stadium) में किया जाने वाला है।

KKR vs LSG Live Score Today Match

कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच कहां होगा? (KKR vs LSG Venue)

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का इस साल प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। टीम ने 4 में से अपने तीन मैच जीत लिए हैं और वे दूसरे नंबर पर है। वहीं दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स भी ज्यादा पीछे नहीं है। टीम ने 5 में से 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और वे चौथे नंबर पर है। इन दोनों टीमों के बीच मैच का आयोजन कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स स्टेडियम में किया जाएगा।

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच कहां होगा (MI vs CSK Venue)

मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2024 की शुरुआत तो खराब रही थी। हालांकि टीम ने पिछले दो मैचों में जीत दर्ज करके दमदार वापसी की है। वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 5 में से 3 मैच जीत लिए हैं और वे तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। इन दोनों के बीच मैच का आयोजन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede stadium) में किया जाने वाला है।

IPL 2024, MI vs CSK Dream11 Prediction

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited