Aaj ka IPL Match kaha hoga: आज कोलकाता-लखनऊ और मुंबई-चेन्नई के बीच टक्कर, जानें कहां होंगे दोनों रोमांचक मुकाबले

KKR vs LSG, MI vs CSK Aaj ka IPL Match kaha hoga: कोलकाता-लखनऊ और मुंबई-चेन्नई के बीच आज का आईपीएल मैच कहां होगा: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में रविवार को दो रोमांचक मैच खेले जाने वाले हैं। इसके पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर लखनऊ सुपर जायंट्स से होने वाली है। वहीं दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स से होगी। आइए जानते हैं ये दोनों मैच कहां खेले जाएंगे।

आज का मैच कहां होगा (फोटो- IPL/BCCI/X)

KKR vs LSG, MI vs CSK Aaj ka IPL Match kaha hoga: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में हर रोज कई रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को डबल हैडर है। इसके पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर लखनऊ सुपर जायंट्स से होने वाली है। इस मैच का आयोजन कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स (Eden Gardens stadium) में किया जाने वाला है। दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स से होगी। इस मैच का आयोजन मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede stadium) में किया जाने वाला है।

कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच कहां होगा? (KKR vs LSG Venue)

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का इस साल प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। टीम ने 4 में से अपने तीन मैच जीत लिए हैं और वे दूसरे नंबर पर है। वहीं दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स भी ज्यादा पीछे नहीं है। टीम ने 5 में से 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और वे चौथे नंबर पर है। इन दोनों टीमों के बीच मैच का आयोजन कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स स्टेडियम में किया जाएगा।

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच कहां होगा (MI vs CSK Venue)

मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2024 की शुरुआत तो खराब रही थी। हालांकि टीम ने पिछले दो मैचों में जीत दर्ज करके दमदार वापसी की है। वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 5 में से 3 मैच जीत लिए हैं और वे तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। इन दोनों के बीच मैच का आयोजन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede stadium) में किया जाने वाला है।

End Of Feed