Aaj ka IPL Match kahan hoga, RCB vs CSK: बैंगलोर वर्सेज चेन्नई आज का आईपीएल मैच कहां होगा

RCB vs CSK, Aaj ka IPL Match kahan hoga, बैंगलोर वर्सेज चेन्नई आज का आईपीएल मैच कहां खेला जाएगा: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 68वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स से होने वाली है। इस रोमांचक मैच में दोनों ही टीमें जीत दर्ज करना चाहेगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मुकाबले का आयोजन कहां किया जाने वाला है।

आरसीबी बनाम सीएसके (फोटो- BCCI/IPL)

RCB vs CSK, Aaj ka IPL Match kahan hoga: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में प्लेऑफ की रेस रोमांचक होती जा रही है और हर मुकाबला नया समीकरण लेकर आ रहा है। इसी कड़ी में शनिवार (18 मई 2024) को मैच का आयोजन बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium) में किया जाने वाला है। ये नॉकआउट मैच है और इसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से होने वाली है। मैच में आरसीबी की कमान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) के हाथों में है। वहीं सीएसके की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) कर रहे हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अब तक 32 आईपीएल मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें 21 मैच चेन्नई ने जीते हैं, जबकि 10 मैचों में बैंगलोर की टीम विजयी रही है। एक मैच बेनतीजा रहा था है। भले ही चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा हो लेकिन फिर भी टीम सीएसके को हराने का दमखम रखती है। आरसीबी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है और 5 मैच जीतकर आ रही है। आरसीबी के 12 अंक हैं। वहीं सीएसके के फिलहाल अंक तालिका में 14 अंक है।

कहां होगा बैंगलोर-चेन्नई के बीच मैच (CSK vs RCB Venue)

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच का आयोजन बैंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया जाएगा।

End Of Feed