Aaj ka IPL Match kahan hoga, RCB vs GT: बैंगलोर वर्सेज गुजरात आज का आईपीएल मैच कहां होगा
RCB vs GT, Aaj ka IPL Match kahan hoga, बैंगलोर वर्सेज गुजरात आज का आईपीएल मैच कहां होगा: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टक्कर गुजरात टाइटंस से होने वाली है। इस रोमांचक मैच में दोनों ही टीमें जीत दर्ज करना चाहेगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मुकाबले का आयोजन कहां किया जाने वाला है।
आरसीबी बनाम गुजरात टाइटंस (फोटो- bcci/ipl)
RCB vs GT, Aaj ka IPL Match kahan hoga: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में लीग स्टेज अपने अंत की ओर बढ़ रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार (4 मई 2024) को मैच का आयोजन बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium) में किया जाने वाला है। मैच में मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) कर रहे हैं। वहीं गुजरात टाइटंस की कप्तानी शुभमन गिल (Shubman Gill) के पास है। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए जीतना बेहद ही जरूरी है।
रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर की टीम खराब शुरुआत के बाद फॉर्म में लौट आई है। वे लगातार दो मैच जीतकर आ रही है। वहीं दूसरी ओर गुजरात टाइटंस की टीम की हालत खराब है। वे पिछले दो मैच हार गई है। हालांकि प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों ही टीमों को ये मैच जीतना बेहद जरूरी है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 10 में से केवल 3 जीत के साथ आखिरी स्थान पर मौजूद है। वहीं गुजरात टाइटंस की टीम 10 में से 4 जीत के साथ 8वें नंबर पर मौजूद है।
कहां होगा आरसीबी और गुजरात टाइटंस के बीच आज का आईपीएल मैच (RCB vs GT Venue)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच मैच का आयोजन बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया जाने वाला है। इस सीजन आरसीबी ने यहां पर 4 मैच खेले हैं और इसमें 2 में जीत दर्ज की है।
दोनों टीमों के स्क्वॉड (RCB vs GT Squad)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : फाफ डु प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशक, आकाश दीप। मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, रॉबिन मिंज, केन विलियमसन, अभिनव मंधार, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, शशांत मिश्रा, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद, साई किशोर, उमेश यादव, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा और मानव सुतार ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited