Aaj ka IPL Match kahan hoga, CSK vs RR, RCB vs DC: चेन्नई वर्सेज राजस्थान बैंगलोर वर्सेज दिल्ली आज का आईपीएल मैच कहां होगा
CSK vs RR, RCB vs DC Aaj ka IPL Match kahan hoga, चेन्नई वर्सेज राजस्थान बैंगलोर वर्सेज दिल्ली कहां खेला जाएगा: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज फैंस को डबल रोमांच देखने को मिलेगी। पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर राजस्थान रॉयल्स से होगी। वहीं दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ने वाले हैं।
आज का आईपीएल मैच कहां होगा (फोटो- BCCI/IPL)
CSK vs RR, RCB vs DC, Aaj ka IPL Match kahan hoga: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में प्लेऑफ की रेस रोमांचक होती जा रही है और हर मुकाबला नया समीकरण लेकर आ रहा है। इसी कड़ी में रविवार (12 मई 2024) को दो रोमांचक मैच खेले जाने वाले हैं। पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर राजस्थान रॉयल्स से होगी। वहीं दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ने वाले हैं। सीएसके की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ के पास है वहीं राजस्थान रॉयल्स की कमाम संजू सैमसन के पास है। दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस कर रहे हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की कमान अक्षर पटेल संभालने वाले हैं।
कहां होगा चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच (CSK vs RR Venue)
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच प्लेऑफ की रेस के हिसाब से बेहद जरूरी है। एक तरफ राजस्थान रॉयल्स आधिकारिक रुप से क्वालिफाई करना चाहेगी दूसरी ओर सीएसके के लिए ये करे या मरो का मुकाबला है। मैच का योजन चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में किया जाएगा।
कहां होगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज का आईपीएल मैच (RCB vs DC Venue)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो का है। एक तरफ अगर आरसीबी मैच हार गई तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। वहीं दिल्ली कैपिटल्स भी मैच हारने बाद बाहर होने की कगार पर पहुंच जाएगी। इस मैच का आयोजन बेंगलुरु स्थित एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited