दिल्ली-गुजरात आईपीएल मैच

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 40वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर गुजरात टाइटंस से होने वाली है। इस रोमांचक मैच में दोनों ही टीमें जीत दर्ज करना चाहेगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मुकाबले का आयोजन कहां किया जाने वाला है।

DC vs GT Vendu

दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस (फोटो- IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार (24 अप्रेल 2024) को मैच का आयोजन दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley stadium) में किया जाने वाला है। मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टक्कर गुजरात टाइटंस(Gujarat Titans) से होने वाली है। मैच में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के हाथों में है। वहीं शुभमन गिल (Shubman Gill) गुजरात टाइटंस की कमान संभाल रहे हैं।

मैच में एक तरफ जहां गुजरात टाइटंस की टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ विशाल जीत दर्ज करके आ रही है। वहीं दूसरी ओर मेजबान दिल्ली कैपिटल्स की टीम को पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 67 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा था। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए जीतना बेहद जरूरी है। गुजरात टाइटंस के खाते में फिलहाल 8 मैचों में 8 अंक हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के पास 8 मैचों में केवल 6 अंक है।

कहां होगा दिल्ली-गुजरात के बीच मैच

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच का आयोजन दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में किया जाएगा। यहां पर अभी तक इस सीजन केवल एक मैच हुआ है जिसमें दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा था।

दोनों टीमों के स्क्वॉड

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वार्नर, अभिषेक पोरेल, रिकी भुई, यश ढुल, शाई होप, पृथ्वी साव, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कुशाग्र, स्वस्तिक चिकारा, इशांत शर्मा, झाय रिचर्डसन, रसिक डार, विक्की ओस्तवाल , एनरिक नोर्किया, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, खलील अहमद, सुमित कुमार, अक्षर पटेल, ललित यादव, और जेक फ्रेजर-मैकगर्क।

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, अजमतुल्लाह उमरजई, अभिनव मनोहर, राशिद खान, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, स्पेंसर जॉनसन, कार्तिक त्यागी, जोशुआ लिटिल, दर्शन नालकंडे, नूर अहमद, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहित शर्मा, जयंत यादव, उमेश यादव, सुशांत मिश्रा, संदीप वारियर, शरत बीआर और मानव सुतार।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited