दिल्ली-गुजरात आईपीएल मैच

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 40वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर गुजरात टाइटंस से होने वाली है। इस रोमांचक मैच में दोनों ही टीमें जीत दर्ज करना चाहेगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मुकाबले का आयोजन कहां किया जाने वाला है।

दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस (फोटो- IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार (24 अप्रेल 2024) को मैच का आयोजन दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley stadium) में किया जाने वाला है। मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टक्कर गुजरात टाइटंस(Gujarat Titans) से होने वाली है। मैच में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के हाथों में है। वहीं शुभमन गिल (Shubman Gill) गुजरात टाइटंस की कमान संभाल रहे हैं।

मैच में एक तरफ जहां गुजरात टाइटंस की टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ विशाल जीत दर्ज करके आ रही है। वहीं दूसरी ओर मेजबान दिल्ली कैपिटल्स की टीम को पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 67 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा था। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए जीतना बेहद जरूरी है। गुजरात टाइटंस के खाते में फिलहाल 8 मैचों में 8 अंक हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के पास 8 मैचों में केवल 6 अंक है।

कहां होगा दिल्ली-गुजरात के बीच मैच

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच का आयोजन दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में किया जाएगा। यहां पर अभी तक इस सीजन केवल एक मैच हुआ है जिसमें दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा था।

End Of Feed