Aaj ka IPL Match kahan hoga, GT vs DC: गुजरात वर्सेज दिल्ली आज का आईपीएल मैच कहां होगा
GT vs DC, Aaj ka IPL Match kahan hoga, गुजरात वर्सेज दिल्ली आज का आईपीएल मैच कहां खेला जाएगा: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 32वें मैच में गुजरात टाइटंस की टक्कर दिल्ली कैपिटल्स से होने वाली है। इस रोमांचक मैच में दोनों ही टीमें जीत दर्ज करना चाहेगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मुकाबले का आयोजन कहां किया जाने वाला है।
गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स (फोटो- IPL/BCCI/X)
GT Vs DC Aaj ka IPL Match kahan Hoga: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार (17 अप्रेल 2024) को मैच का आयोजन गुजरात के होम ग्राउंड अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi stadium) में किया जाने वाला है। मैच में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टक्कर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से होने वाली है। मैच में गुजरात टाइटंस की कप्तानी शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथों में है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की कमान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के हाथों में है।
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अब तक कुल 6 मैच खेले हैं और इसमें से 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। टीम की शुरुआत काफी खराब रही थी। इसके बाद उन्होंने थोड़ी वापसी की है। गुजरात टाइटन्स ने तालिका में शीर्ष पर चल रही राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 10 अप्रैल को अंतिम गेंद में जीत हासिल की थी और अगर उसे अपने अभियान में जान फूंकनी है तो उसे ऐसा ही प्रदर्शन करने की जरूरत है। टीम अपने पहले छह मैच में केवल दो में ही जीत सकी है और अभी आठ मैच बाकी हैं तो शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम के पास चीजों का रूख बदलने के लिए काफी समय है।
दिल्ली-गुजरात के बीच मैच कहां होगा (GT vs DC Match Venue)
गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच का आयोजन गुजरात के होम ग्राउंड अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi stadium) में किया जाने वाला है। इस मैदान पर इस सीजन गुजराज टाइटंस ने 3 मैच खेले हैं इसमें से टीम को 2 में जीत मिली है।
दोनों टीमों के स्क्वॉड (GT vs DC Squads)
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, रॉबिन मिंज, केन विलियमसन, अभिनव मंधार, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, शशांत मिश्रा, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद, साई किशोर, उमेश यादव, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा और मानव सुथार।
दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी साव, स्वस्तिक चिकारा, यश ढुल, एनरिच नॉर्किया, ईशांत शर्मा, झाय रिचर्डसन, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, प्रवीण दुबे, रसिक डार, विकी ओस्तवाल, अक्षर पटेल, जैक फ्रेजर गुर्क, ललित यादव, मिचेल मार्श, सुमित कुमार, अभिषेक पोरेल, कुमार कुशाग्र, रिकी भुई, शाइ होप, ट्रिस्टन स्टब्स ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
IPL 2025 Mega Auction Retained Players List: जानिए किस टीम ने किस प्लेयर को किया नीलामी से पहले रिटेन, ये है सभी 10 टीमों की लिस्ट
IPL 2025 Mega Auction: आज शुरू होगी आईपीएल 2025 के लिए नीलामी, 204 स्थान के लिए लगेगी 577 खिलाड़ियों पर बोली
IPL 2025, India Premier League Mega Auction Live: ऑक्शन से पहले देख लीजिए किस टीम के पास कितने पर्स, इन मार्की खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
FIP Promotion India Padel Open: चैतन्य शाह और विक्रम शाह ने मेन्स सेमीफाइनल में जगह बनाई
FIP Promotion India Padel Open: हुगोनेंक-स्यूक्स की जोड़ी ने फाइनल में जगह बनाई, अब अलसीना-रोस से होगा खिताबी मुकाबला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited