हैदराबाद-बेंगलुरु आईपीएल मैच

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होने वाली है। इस रोमांचक मैच में दोनों ही टीमें जीत दर्ज करना चाहेगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मुकाबले का आयोजन कहां किया जाने वाला है।

आरसीबी बनाम एसआरएच (फोटो- BCCI/IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार (25 अप्रेल 2024) को मैच का आयोजन हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी स्टेडियम (Rajiv Gandhi Stadium) में किया जाने वाला है। मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) से होने वाली है। मुकाबले में मेजबान हैदराबाद की कप्तानी पैट कमिंस (Pat Cummins) कर रहे हैं वहीं बेंगलुरु की कमान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) के पास है।

आठ में से सात मैच गंवाकर तालिका में निचले स्थान पर काबिज आरसीबी ने अपने पिछले पांच मैच में कम से कम 180 रन लुटाये हैं और पिछले दो मैच में प्रतिद्वंद्वी टीम ने उसके खिलाफ 200 से ज्यादा रन का स्कोर खड़ा किया है।आरसीबी के बल्लेबाजों ने अपनी गेंदबाजी की खामियों की भरपायी करने के लिए काफी मशक्कत की है लेकिन संतुलन के मामले में इतनी कमजोर टीम के लिए हरफनमौला प्रदर्शन दिखाना असंभव ही दिखता है। दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बेहतरीन लय में दिख रही है। टीम ने 7 में से 5 मैच जीत लिए हैं और वे इसी लय को बरकरार रखना चाहेंगे।

कहां होगा आज का सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल के मैच का आयोजन हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी स्टेडियम में किया जाएगा। इस मैदान पर हैदराबाद को 2 में से 2 जीत मिली है।

End Of Feed