Aaj ka IPL Match kahan hoga, SRH vs LSG: हैदराबाद वर्सेज लखनऊ आज का आईपीएल मैच कहां होगा

SRH vs LSG, Aaj ka IPL Match kahan hoga, हैदराबाद वर्सेज लखनऊ आज का आईपीएल मैच कहां खेला जाएगा: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 57वें मैच में सनराइजर्स ह की टक्कर लखनऊ सुपर जायंट्स से होने वाली है। इस रोमांचक मैच में दोनों ही टीमें जीत दर्ज करना चाहेगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मुकाबले का आयोजन कहां किया जाने वाला है।

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (फोटो- IPL/BCCI)

SRH vs LSG, Aaj ka IPL Match kahan hoga: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में लीग स्टेज अपने अंत की ओर बढ़ रहा है। इसी कड़ी में बुधवार (8 मई 2024) को मैच का आयोजन हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम (Rajiv Gandhi Stadium) में किया जाने वाला है। मैच में सनराइर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टक्कर लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) से होने वाली है। मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद की कमान पैट कमिंस (Pat cummins) के पास है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी केएल राहुल (KL Rahul) के पास है।

सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक आईपीएल 2024 में 11 मैच खेले हैं और उसमें 6 में जीत मिली है। टीम के खाते में 12 अंक है। अगर उसे क्वालिफाई करना है तो लखनऊ सुपर जायंट्स को हराना जरूरी है। वही दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स का सफर भी लगभग हैदराबाद जैसा ही रहा है। टीम ने भी 11 में से 6 मैंच जीते हैं। वे अगर आज जीत जाते हैं तो टॉप-4 में दोबारा एंट्री कर लेंगे।

हैदराबाद- लखनऊ का आज का मैच कहां होगा (SRH vs LSG Venue)

सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच का आयोजन हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में किया जाने वाला है। यहां पर हैदराबाद की टीम ने 4 मैच खेले हैं इसमें से उसे 2 में जीत और 2 में हार मिली है।

End Of Feed