Aaj ka IPL Match kahan hoga, SRH vs PBKS, RR vs KKR: हैदराबाद वर्सेज पंजाब, राजस्थान बनाम कोलकाता का मैच कहां होगा
SRH vs PBKS RR vs KKR, Aaj ka IPL Match kahan hoga,हैदराबाद बनाम पंजाब, राजस्थान बनाम कोलकाता आज का आईपीएल मैच कहां खेला जाएगा: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में लीग स्टेज के अंतिम दिन दो रोमांचक मैच खेले जाने वाला है। इसमें पहले मुकाबले में हैदराबाद की टक्कर पंजाब से होगी। वहीं दूसरे मैच में राजस्थान के सामने कोलकाता की चुनौती होगी।
आज का मैच कहां होगा (फोटो- BCCI/IPL)
SRH vs PBKS RR vs KKR, Aaj ka IPL Match kahan hoga: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 अब अपने अंत की ओर बढ़ गया है और लीग स्टेज के आखिरी दिन दो धमाकेदार मुकाबले फैंस का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टक्कर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) से होगी। वहीं दूसरे मैच में टेबल टॉपर्स राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) से टकराने वाली है। आइए जानते हैं कि ये दोनों मैच कहां होने वाले हैं।
कहां होगा हैदराबाद-पंजाब के बीच मैच (SRH vs PBKS Venue)
सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच मैच का आयोजन हैदराबाद स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में किया जाने वाला है। एक तरफ जहां सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंच चुकी है, वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स इस रेस से बाहर हो गई है।
दोनों टीमों के स्क्वॉड (SRH vs PBKS Squad)
सनराइजर्स हैदराबाद:अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन, मयंक मार्कंडेय, उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), जे सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, विजयकांत व्यासकांत, फजलहक फारूकी, मार्को यानसेन, आकाश महाराज सिंह, मयंक अग्रवाल।
पंजाब किंग्स: मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (कप्तान और विकेटकीपर), सिकंदर रजा, ऋषि धवन, अथर्व तायदे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, वी कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, रिले रोसेउ।
कहां होगा राजस्थान-कोलकाता के बीच मैच (RR vs KKR Venue)
राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाना है। ये मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सिर्फ औपचारिकता होगा क्योंकि वे टूर्नामेंट में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं और उनकी नंबर 1 पोजिशन भी पक्की है। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम टूर्नामेंट में दूसरी टीम बन चुकी है जिसने प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लिया है । वे इस मैच को जीतकर अपनी सेकंड पोजिशन बनाए रखना चाहेगी।
दोनों टीमों के स्क्वॉड (RR vs KKR Squad)
कोलकाता नाइट राइडर्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएस भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, नीतिश राणा, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, साकिब हुसैन, मुजीब उर रहमान, गट एटिकिंसन, अल्लाह गजनफर, फिल साल्ट।
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), आबिद मुश्ताक, अवेश खान, ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, जोस बटलर, कुलदीप सेन, कुणाल सिंह राठौड़, नांद्रे बर्गर, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, संदीप शर्मा, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, रोवमैन पावेल, टॉम कोहलर-केडमोर, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल और तनुश कोटियन।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
2025 Champions Trophy India Squad,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया स्क्वाड LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है भारत की दमदार टीम, हिटमैन की कप्तानी में उतरेगी हमारी पलटन
India Squad For England ODI: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा
PAK vs WI Day 2 Live Cricket Score: पाकिस्तान की गेंदबाजी के सामने लड़खड़ाई वेस्टइंडीज
Karnataka vs Vidarbha Final Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी विदर्भ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited