Aaj ka IPL Match kahan hoga, SRH vs PBKS, RR vs KKR: हैदराबाद वर्सेज पंजाब, राजस्थान बनाम कोलकाता का मैच कहां होगा

SRH vs PBKS RR vs KKR, Aaj ka IPL Match kahan hoga,हैदराबाद बनाम पंजाब, राजस्थान बनाम कोलकाता आज का आईपीएल मैच कहां खेला जाएगा: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में लीग स्टेज के अंतिम दिन दो रोमांचक मैच खेले जाने वाला है। इसमें पहले मुकाबले में हैदराबाद की टक्कर पंजाब से होगी। वहीं दूसरे मैच में राजस्थान के सामने कोलकाता की चुनौती होगी।

आज का मैच कहां होगा (फोटो- BCCI/IPL)

SRH vs PBKS RR vs KKR, Aaj ka IPL Match kahan hoga: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 अब अपने अंत की ओर बढ़ गया है और लीग स्टेज के आखिरी दिन दो धमाकेदार मुकाबले फैंस का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टक्कर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) से होगी। वहीं दूसरे मैच में टेबल टॉपर्स राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) से टकराने वाली है। आइए जानते हैं कि ये दोनों मैच कहां होने वाले हैं।

कहां होगा हैदराबाद-पंजाब के बीच मैच (SRH vs PBKS Venue)

सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच मैच का आयोजन हैदराबाद स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में किया जाने वाला है। एक तरफ जहां सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंच चुकी है, वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स इस रेस से बाहर हो गई है।

दोनों टीमों के स्क्वॉड (SRH vs PBKS Squad)

सनराइजर्स हैदराबाद:अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन, मयंक मार्कंडेय, उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), जे सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, विजयकांत व्यासकांत, फजलहक फारूकी, मार्को यानसेन, आकाश महाराज सिंह, मयंक अग्रवाल।

End Of Feed