SRH vs RR Qualifier 2, Aaj ka IPL Match kahan Hoga : हैदराबाद-राजस्थान का दूसरा आईपीएल क्वालीफायर मैच आज कहां होगा
IPL 2024 Qualifier 2, SRH vs RR, Aaj ka IPL Match kahan hoga, हैदराबाद वर्सेज राजस्थान आज का आईपीएल मैच कहां खेला जाएगा: आईपीएल 2024 में आज प्लेऑफ का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच का विजेता फाइनल में जाएगा। आइए जानते हैं कि आज का मुकाबला कहां खेला जाएगा।
हैदराबाद-राजस्थान आईपीएल दूसरा क्वालीफायर कहां होगा (AP)
- आज होगा आईपीएल 2024 का दूसरा क्वालीफायर मैच
- सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर राजस्थान रॉयल्स से होगी
- विजेता टीम को मिलेगी फाइनल मुकाबले में एंट्री
SRH vs RR, Aaj ka IPL Match kahan hoga, IPL 2024 Qualifier 2: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज सेमीफाइनल यानी दूसरे क्वालीफायर मुकाबले की बारी है जहां सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टक्कर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से होगी। हैदराबाद की टीम पहले क्वालीफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स से हारकर दूसरे क्वालीफायर में पहुंची है, वहीं राजस्थान रॉयल्स ने एलिमिनेट मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को शिकस्त देकर दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाई है। अब इन दोनों टीमों के पास आज मौका है कि वे जीतकर फाइनल का टिकट हासिल कर सकें और 26 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स को फाइनल मैच में चुनौती दें।
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीमों के पास आज आखिरी मौका होगा कि वो खिताब की तरफ एक कदम और बढ़ा सकें। ग्रुप स्टेज के मैच खत्म होने के बाद इन दोनों टीमों की अंक तालिका में एक जैसी स्थिति थी और दोनों टीमों के 17-17 अंक थे। लेकिन हैदराबाद की टीम बेहतर नेट रन रेट के कारण दूसरे स्थान पर पहुंच गई थी और राजस्थान रॉयल्स को तीसरे नंबर पर खिसकना पड़ा था। लेकिन एक बार फिर समय का पहिया वहीं पहुंच गया और एक बार फिर आज ये दोनों टीमें आमने-सामने हैं।
कहां होगा हैदराबाद-राजस्थान के बीच दूसरा क्वालीफायर मैच? (SRH vs RR Venue Today)
आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाला आईपीएल 2024 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium, Chepauk) में खेला जाएगा। इस सीजन में ये चेन्नई के मैदान का आठवां मुकाबला होगा और इसके बाद फाइनल मैच भी चेन्नई में ही खेला जाना है। हैदराबाद और राजस्थान के बीच आज खेला जाने वाला दूसरा क्वालीफायर शाम 7.30 बजे से शुरू होगा और टॉस 7 बजे होगा।
आज के मैच की दोनों टीमें (SRH vs RR Squads)
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासेन , एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन, मयंक मार्कंडेय, उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स , राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, उपेंद्र यादव, जे सुब्रमण्यन, आकाश महाराज सिंह, मयंक अग्रवाल, सनवीर सिंह, विजयकांत व्यासकांत, फजलहक फारूकी और मार्को यानसेन।
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), आबिद मुश्ताक, आवेश खान, ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, कुलदीप सेन, कुणाल सिंह राठौर, नांद्रे बर्गर, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, संदीप शर्मा, शिमरोन हेटमायर, टॉम कोहलर-कैडमोर, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल, तनुश कोटियन, शुभम दुबे और रोवमैन पॉवेल।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited