कोलकाता वर्सेज बेंगलुरु और पंजाब वर्सेज गुजरात
, कोलकाता वर्सेज बेंगलुरु और पंजाब वर्सेज गुजरात आज का आईपीएल मैच कहां खेला जाएगा: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज (21 मार्च 2024) को डबल हैडर है। पहले मैच में केकेआर की टक्कर पहले खिताब की तलाश में जुटी आरसीबी से होगी। वहीं दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस पंजाब किंग्स से भिड़ने वाले हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि इन दोनों मुकाबलों का आयोजन कहां किया जाने वाला है।
आज का मैच कहां होगा (फोटो- AP/BCCI/IPL)
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार (21 अप्रेल 2024) को दो शानदार मैचों का आयोजन किया जाने वाला है। इन दोनों मुकाबलों का आयोजन दो अलग- अलग मैदानों पर किया जाएगा। पहले मैच में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ( Royal Challengers Bengaluru) आमने-सामने होंगे। वहीं दूसरे मुकाबले में शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक 7 मैच खेले हैं इसमें से टीम को केवल एक मुकाबले में जीत मिली है। वहीं दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का प्रदर्शन अब तक बेहतरीन रहा है। टीम ने अब तक 6 में से 4 मैच जीत लिए हैं। ये दोनों टीमें अपना पिछला मैच हारकर मैदान पर उतरने वाली हैं ऐसे में दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स की टीम ने अब तक 7 मैच खेले हैं और इसमें से केवल 2 में जीत दर्ज की है। गुजरात टाइटंस का भी कुछ ऐसा ही हाल है। टीम ने 7 में से केवल 3 में जीत दर्ज की है।
कोलकाता- बेंगलुरु का मैच कहां होगा (KKR vs RCB Venue)
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच का आयोजन कोलकाता के प्रसिद्ध ईडन गार्डन्स स्टेडियम में किया जाएगा।
दोनों टीमों के स्क्वॉड
कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएस भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क, दुष्मंता चमीरा, साकि हुसैन और मुजीब उर रहमान।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : फाफ डु प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशक, आकाश दीप। मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।
पंजाब-गुजरात के बीच मैच कहां होगा (PBKS vs GT Venue)
पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच का आयोजन चंडीगढ़ स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा।
दोनों टीमों के स्क्वॉड
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, रॉबिन मिंज, केन विलियमसन, अभिनव मंधार, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, शशांत मिश्रा, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद, साई किशोर, उमेश यादव, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा और मानव सुथार।
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व टाइडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम कुरेन, कागिसो रबादा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विद्वथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी और रिली रोसेयु।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
SA20 League: जैक कैलिस को है उम्मीद, कार्तिक के डेब्यू के बाद लीग से जुड़ेंगे और भारतीय
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited