कोलकाता वर्सेज बेंगलुरु और पंजाब वर्सेज गुजरात

, कोलकाता वर्सेज बेंगलुरु और पंजाब वर्सेज गुजरात आज का आईपीएल मैच कहां खेला जाएगा: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज (21 मार्च 2024) को डबल हैडर है। पहले मैच में केकेआर की टक्कर पहले खिताब की तलाश में जुटी आरसीबी से होगी। वहीं दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस पंजाब किंग्स से भिड़ने वाले हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि इन दोनों मुकाबलों का आयोजन कहां किया जाने वाला है।

आज का मैच कहां होगा (फोटो- AP/BCCI/IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार (21 अप्रेल 2024) को दो शानदार मैचों का आयोजन किया जाने वाला है। इन दोनों मुकाबलों का आयोजन दो अलग- अलग मैदानों पर किया जाएगा। पहले मैच में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ( Royal Challengers Bengaluru) आमने-सामने होंगे। वहीं दूसरे मुकाबले में शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक 7 मैच खेले हैं इसमें से टीम को केवल एक मुकाबले में जीत मिली है। वहीं दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का प्रदर्शन अब तक बेहतरीन रहा है। टीम ने अब तक 6 में से 4 मैच जीत लिए हैं। ये दोनों टीमें अपना पिछला मैच हारकर मैदान पर उतरने वाली हैं ऐसे में दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स की टीम ने अब तक 7 मैच खेले हैं और इसमें से केवल 2 में जीत दर्ज की है। गुजरात टाइटंस का भी कुछ ऐसा ही हाल है। टीम ने 7 में से केवल 3 में जीत दर्ज की है।

कोलकाता- बेंगलुरु का मैच कहां होगा (KKR vs RCB Venue)

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच का आयोजन कोलकाता के प्रसिद्ध ईडन गार्डन्स स्टेडियम में किया जाएगा।

End Of Feed