KKR vs SRH IPL 2024 Final, Aaj ka IPL Match kahan Hoga: कोलकाता और हैदराबाद के बीच आईपीएल फाइनल कहां होगा

KKR vs SRH IPL 2024 Final, Aaj ka Match Kahan Hoga Stadium Name: कोलकाता वर्सेज हैदराबाद आज का आईपीएल मैच कहां खेला जाएगा: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद से होने वाली है। इस रोमांचक मैच में दोनों ही टीमें जीत दर्ज करना चाहेगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस महत्वपूर्ण मैच का आयोजन कहां किया जाने वाला है।

KKR vs SRH

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (फोटो- BCCI/IPL)

KKR vs SRH IPL 2024 Final, Aaj ka Match Kahan Hoga Stadium Name: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 अपने अंत की ओर बढ़ गया है और रविवार (26 मई 2024) को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। इसका आयोजन चेन्नई के एमए.चिदंबरम स्टेडियम (M.A. Chidambaram stadium) में किया जाएगा। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) से होने वाली है। मैच में कोलकाता की कमान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के पास होगी वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी पैट कमिंस (Pat Cummins) करेंगे।
सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल 2024 में सफर उतार-चढ़ाव वाला रहा है। हैदराबाद को की टीम ने कई रिकॉर्ड स्कोर बनाकर सनसनी मचाई लेकिन अंत में अचानक वो लड़खड़ाए भी। हालांकि इसके बाद भी कमिंस की कप्तानी वाली टीम ने हार नहीं मानी और अंक तालिका में टॉप 2 में रहे। वहीं दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ये साल किसी सपने से कम नहीं रहा है। टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और अंक तालिका में वे टॉप पर रहे थे। दोनों टीमों के बीच इस सीजन दो मैच खेले गए हैं और दोनों में ही कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत मिली है।

कहां होगा कोलकाता-हैदराबाद के बीच फाइनल मैच? (KKR vs SRH IPL 2024 Final Venue Today)

आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाला आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium, Chepauk) में खेला जाएगा। इस सीजन में ये चेन्नई के मैदान का 9वां मुकाबला होगा। कोलकाता और हैदराबाद के बीच आज खेला जाने वाला फाइनल शाम 7.30 बजे से शुरू होगा और टॉस 7 बजे होगा।

आज के मैच की दोनों टीमें (KKR vs SRH Squads)

कोलकाता नाइट राइडर्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएस भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, नीतिश राणा, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, साकिब हुसैन, मुजीब उर रहमान, गट एटिकिंसन, अल्लाह गजांफर ।
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासेन , एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन, मयंक मार्कंडेय, उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स , राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, उपेंद्र यादव, जे सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, विजयकांत व्यासकांत, फजलहक फारूकी, मार्को यानसेन, आकाश महाराज सिंह, मयंक अग्रवाल।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited