Aaj ka IPL Match kahan hoga, KKR vs PBKS: कोलकाता वर्सेज पंजाब आज का आईपीएल मैच कहां होगा

KKR vs PBKS, Aaj ka IPL Match kahan hoga, कोलकाता वर्सेज पंजाब आज का आईपीएल मैच कहां खेला जाएगा: आईपीएल के 17वें संस्करण में आज 42वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाना है। ये मुकाबला नंबर.2 टीम केकेआर और नंबर.8 टीम पंजाब के बीच है। आइए आपको बताते हैं कि आज का आईपीएल मैच कहां होगा।

कोलकाता-पंजाब आईपीएल मैच कहां होगा (AP)

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 का 42वां मुकाबला आज
  • कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स
  • एक टीम नंबर.2 पर और दूसरी टीम नंबर.8 पर

KKR vs PBKS, Aaj ka IPL Match kahan hoga: टी20 क्रिकेट का रोमांच बढ़ता जा रहा है, जैसे-जैसे आईपीएल 2024 आगे बढ़ रहा है। टूर्नामेंट में आज (26 April 2024) का मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर अपनी टीम को अंक तालिका में दूसरे स्थान से पहले स्थान पर ले जाने का प्रयास करेंगे। जबकि पंजाब किंग्स की टीम आठवें नंबर पर है और उनको बहुत सुधार करना होगा।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक टूर्नामेंट में 5 मैच जीत लिए हैं और उनके 10 अंक हैं जिसके दम पर वे पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर हैं। वहीं पंजाब किंग्स की टीम अब तक अपने 8 मैचों में सिर्फ 2 मैच जीत पाई है और 4 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है। कोलकाता की टीम अपना पिछला मैच जीतकर आज ये मैच खेलने जा रही है, जबकि पंजाब की टीम अपने पिछले चार मैच लगातार हार चुकी है।

आज कहां होगा कोलकाता-पंजाब का मैच (KKR vs PBKS Match Venue)

कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आज खेला जाने वाला मुकाबला केकेआर के घरेलू मैदान यानी कोलकाता के ईडेन गार्डन्स स्टेडियम में आयोजित होगा। इस मैदान पर अब तक सीजन में चार मुकाबले खेले जा चुके हैं जहां जमकर रनों की बारिश हुई है।

End Of Feed