Aaj ka IPL Match kahan hoga, KKR vs RR: कोलकाता वर्सेज राजस्थान आज का आईपीएल मैच कहां होगा
KKR vs RR, Aaj ka IPL Match kahan hoga, कोलकाता वर्सेज राजस्थान आज का आईपीएल मैच कहां खेला जाएगा: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 31वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर राजस्थान रॉयल्स से होने वाली है। इस रोमांचक मैच में दोनों ही टीमें जीत दर्ज करना चाहेगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मुकाबले का आयोजन कहां किया जाने वाला है।
केकेआर बनाम राजस्थान (फोटो- IPL/BCCI)
RCB Vs SRH Aaj ka IPL Match kahan Hoga: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार (16 अप्रेल 2024) को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टक्कर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से होने वाली है। मैच में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संजू सैमसन (Sanju Samson) के हाथों में है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) संभाल रहे हैं। मैच का आयोजन कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स स्टेडियम (Eden gardens) में किया जाने वाला है।
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का प्रदर्शन सराहनीय रहा है। टीम ने अभी तक 5 में से 4 मुकाबले जीत लिए हैं। केकेआर को अभी तक टूर्नामेंट में केवल सीएसके ही हरा पाई है। वहीं दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की टीम फिलहाल 10 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है। टीम ने 6 में से अब तक 5 मैच जीत लिए हैं। टीम को अभी तक केवल गुजरात टाइटंस से ही अंतिम ओवर में हार का सामना करना पड़ा है।
कोलकाता-राजस्थान के बीच मैच कहां होगा (KKR vs RR Match Venue)
कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच का आयोजन केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स स्टेडियम (Eden gardens) में किया जाने वाला है। इस मैदान पर केकेआर ने आईपीएल 2024 में दो मैच खेले हैं और दोनों में ही जीत दर्ज की है।
दोनों टीमों के स्क्वॉड (KKR vs RR Squads)
कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएस भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क, दुष्मंता चमीरा, साकिब हुसैन और मुजीब उर रहमान।
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, आवेश खान , रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, टॉम कोहलर-कैडमोर, आबिद मुश्ताक, नांद्रे बर्गर, तनुष कोटियन और केशव महाराज।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited