Aaj ka IPL Match kahan hoga, KKR vs RR: कोलकाता वर्सेज राजस्थान आज का आईपीएल मैच कहां होगा

KKR vs RR, Aaj ka IPL Match kahan hoga, कोलकाता वर्सेज राजस्थान आज का आईपीएल मैच कहां खेला जाएगा: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 31वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर राजस्थान रॉयल्स से होने वाली है। इस रोमांचक मैच में दोनों ही टीमें जीत दर्ज करना चाहेगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मुकाबले का आयोजन कहां किया जाने वाला है।

केकेआर बनाम राजस्थान (फोटो- IPL/BCCI)

RCB Vs SRH Aaj ka IPL Match kahan Hoga: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार (16 अप्रेल 2024) को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टक्कर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से होने वाली है। मैच में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संजू सैमसन (Sanju Samson) के हाथों में है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) संभाल रहे हैं। मैच का आयोजन कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स स्टेडियम (Eden gardens) में किया जाने वाला है।

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का प्रदर्शन सराहनीय रहा है। टीम ने अभी तक 5 में से 4 मुकाबले जीत लिए हैं। केकेआर को अभी तक टूर्नामेंट में केवल सीएसके ही हरा पाई है। वहीं दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की टीम फिलहाल 10 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है। टीम ने 6 में से अब तक 5 मैच जीत लिए हैं। टीम को अभी तक केवल गुजरात टाइटंस से ही अंतिम ओवर में हार का सामना करना पड़ा है।

कोलकाता-राजस्थान के बीच मैच कहां होगा (KKR vs RR Match Venue)

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच का आयोजन केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स स्टेडियम (Eden gardens) में किया जाने वाला है। इस मैदान पर केकेआर ने आईपीएल 2024 में दो मैच खेले हैं और दोनों में ही जीत दर्ज की है।

End Of Feed