Aaj ka IPL Match kahan hoga, MI vs SRH: मुंबई वर्सेज हैदराबाद आज का आईपीएल मैच कहां होगा

MI vs SRH, Aaj ka IPL Match kahan hoga, मुंबई वर्सेज हैदराबाद आज का आईपीएल मैच कहां होगा: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 55वें मैच में मुंबई इंडियंस की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद से होने वाली है। इस रोमांचक मैच में दोनों ही टीमें जीत दर्ज करना चाहेगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मुकाबले का आयोजन कहां किया जाने वाला है।

मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (फोटो- BCCI/IPL)

MI vs SRH, Aaj ka IPL Match kahan hoga: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में लीग स्टेज अपने अंत की ओर बढ़ रहा है। इसी कड़ी में सोमवार (6 मई 2024) को मैच का आयोजन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में किया जाने वाला है। मैच में मैच में मुंबई इंडियंस की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद से होने वाली है। मैच में मुंबई इंडियंस की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के पास है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी पैट कमिंस (Pat Cummins) कर रहे हैं।

मुंबई इंडियंस की टीम का सफर इस साल काफी खराब रहा है। टीम ने 11 में से केवल 3 मैच जीते हैं और वे टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। मुंबई इंडियंस अब अपने सम्मान के लिए खेलेगी और हैदराबाद से बदला लेने पर उनकी निगाहें होगी। वहीं दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है। टीम ने 10 में से 6 मैच जीत लिए हैं। अब उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए केवल 2 और मैच जीतने जरूरी हैं।

कहां होगा मुंबई और हैदराबाद के बीच आज का आईपीएल मैच (MI vs SRH Venue)

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच का आयोजन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में किया जाने वाला है। इस मैदान पर मुंबई इंडियंस ने इस साल 5 मैच खेले हैं इसमें से उसे 3 में जीत मिली है।

End Of Feed