Aaj ka IPL Match kahan hoga, MI vs LSG: मुंबई वर्सेज लखनऊ आज का आईपीएल मैच कहां होगा

MI vs LSG, Aaj ka IPL Match kahan hoga, मुंबई वर्सेज लखनऊ आज का आईपीएल मैच कहां खेला जाएगा: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 67वें मैच में मुंबई इंडियंस की टक्कर लखनऊ सुपर जायंट्स से होने वाली है। इस रोमांचक मैच में दोनों ही टीमें जीत दर्ज करना चाहेगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मुकाबले का आयोजन कहां किया जाने वाला है।

मुंबई बनाम लखनऊ (फोटो- BCCI/IPL)

MI vs LSG, Aaj ka IPL Match kahan hoga: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में प्लेऑफ की रेस रोमांचक होती जा रही है और हर मुकाबला नया समीकरण लेकर आ रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार (17 मई 2024) को मैच का आयोजन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में किया जाने वाला है। मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टक्कर लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) से होने वाली है। मैच में मुंबई इंडियंस की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के पास होगी। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान केएल राहुल (KL Rahul) कर रहे होंगे।

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की टीम का सफऱ बेहद खराब रहा है। टीम 13 में से केवल 4 मैच जीत पाई है और प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। वे वानखेड़े स्टेडियम में टूर्नामेंट का आखिरी मैच खेल रहे हैं ऐसे में वे इसे जीतकर टूर्नामेंट का सुखद अंत करना चाहेंगे। टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप की भी तैयारियां करना चाहेंगे। वहीं दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स भी 13 में से केवल 6 जीत पाई है। वे प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर है। टीम जीत दर्ज करके टूर्नामेंट का सुखद अंत करना चाहेंगे।

कहां होगा मुंबई-लखनऊ के बीच मैच

मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच का आयोजन प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में किया जाने वाला है।

End Of Feed