Aaj ka IPL Match kahan hoga, PBKS vs CSK, LSG vs KKR: पंजाब वर्सेज चेन्नई और लखनऊ वर्सेज कोलकाता आज का आईपीएल मैच कहां होगा
PBKS vs CSK, LSG vs KKR Aaj ka IPL Match kahan hoga, पंजाब वर्सेज चेन्नई और लखनऊ वर्सेज कोलकाता आज का आईपीएल मैच कहां होगा: इंडियन प्रीमिर लीग 2024 में आज (5 मई 2024) को डबल हैडर है। आज चार टीमें मैदान पर उतरगी। जिसमें पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स से होने वाली है। वहीं दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स से होगी।
आज का मैच कहां होगा (फोटो- BCCI/IPL)
PBKS vs CSK, LSG vs KKR Aaj ka IPL Match kahan hoga: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 अपने अंत की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में रविवार को फैंस को डबल रोमांच देखने को मिलेगा। आज डबल हैडर है। जिसमें पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लगातार दूसरी जीत दर्ज करने उतरेगी। वहीं दूसरे मुकाबले में नंबर 2 और नंबर 3 की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स एक दूसरे से टकराएंगे। आइए जानते हैं कि ये दोनों मैच कहां होने वाले हैं।
CSK vs PBKS Dream11 Today Match
CSK vs PBKS Live Score Today Match
कहां होगा पंजाब-चेन्नई के बीच मैच (PBKS vs CSK Venue)
पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच का आयोजन धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में किया जाने वाला है। ये इस स्टेडियम में इस साल होने वाला पहला मुकाबला है। यहां पर रनों की बरसात के साथ-साथ तेज गेंदबाजों की रफ्तार देखने को मिल सकती है।
दोनों टीमों के स्क्वॉड
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), अरावेली अवनीश, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मोईन अली, शिवम दुबे, आरएस हंगरगेकर, रविंद्र जडेजा, अजय जादव मंडल, डेरिल मिचेल, रचिन रविंद्र, मिशेल सैंटनर, निशांत सिंधु , दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पाथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, शार्दुल ठाकुर, महेश तीक्ष्णा और समीर रिजवी।
पंजाब किंग्स:शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम करन, कागिसो रबाडा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विद्वथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, रिले रोसोऊ।
कहां होगा लखनऊ-कोलकाता के बीच मैच (LSG vs KKR Venue)
लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच का आयोजन लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में किया जाने वाला है। इस मैदान पर अब तक गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है और बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ सकता है।
दोनों टीमों के स्क्वॉड (LSG vs KKR Squad)
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, मोहम्मद अरशद खान।
केकेआर:श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएस भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, नीतिश राणा, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, साकिब हुसैन, मुजीब उर रहमान, गट एटिकिंसन, अल्लाह गजनफर, फिल साल्ट।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल
Yograj Singh Prediction: भविष्य में भारत का कप्तान बनेगा यह खिलाड़ी, योगराज सिंह ने की घोषणा
BCCI के 10 सूत्रीय दिशा-निर्देश पर सचिव से बात करेंगे कप्तान रोहित शर्मा, कुछ प्रावधान खिलाड़ियों को नामंजूर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited