Aaj ka IPL Match kahan hoga, PBKS vs CSK, LSG vs KKR: पंजाब वर्सेज चेन्नई और लखनऊ वर्सेज कोलकाता आज का आईपीएल मैच कहां होगा

PBKS vs CSK, LSG vs KKR Aaj ka IPL Match kahan hoga, पंजाब वर्सेज चेन्नई और लखनऊ वर्सेज कोलकाता आज का आईपीएल मैच कहां होगा: इंडियन प्रीमिर लीग 2024 में आज (5 मई 2024) को डबल हैडर है। आज चार टीमें मैदान पर उतरगी। जिसमें पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स से होने वाली है। वहीं दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स से होगी।

आज का मैच कहां होगा (फोटो- BCCI/IPL)

PBKS vs CSK, LSG vs KKR Aaj ka IPL Match kahan hoga: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 अपने अंत की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में रविवार को फैंस को डबल रोमांच देखने को मिलेगा। आज डबल हैडर है। जिसमें पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लगातार दूसरी जीत दर्ज करने उतरेगी। वहीं दूसरे मुकाबले में नंबर 2 और नंबर 3 की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स एक दूसरे से टकराएंगे। आइए जानते हैं कि ये दोनों मैच कहां होने वाले हैं।

कहां होगा पंजाब-चेन्नई के बीच मैच (PBKS vs CSK Venue)

पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच का आयोजन धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में किया जाने वाला है। ये इस स्टेडियम में इस साल होने वाला पहला मुकाबला है। यहां पर रनों की बरसात के साथ-साथ तेज गेंदबाजों की रफ्तार देखने को मिल सकती है।

दोनों टीमों के स्क्वॉड

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), अरावेली अवनीश, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मोईन अली, शिवम दुबे, आरएस हंगरगेकर, रविंद्र जडेजा, अजय जादव मंडल, डेरिल मिचेल, रचिन रविंद्र, मिशेल सैंटनर, निशांत सिंधु , दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पाथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, शार्दुल ठाकुर, महेश तीक्ष्णा और समीर रिजवी।

End Of Feed