Aaj ka IPL Match kahan hoga, RR vs PBKS: राजस्थान और पंजाब का आईपीएल मैच आज कहां होगा

RR vs PBKS, Aaj ka IPL Match kahan hoga, राजस्थान वर्सेज पंजाब आज का आईपीएल मैच कहां खेला जाएगा: आईपीएल 2024 में आज एक और रोमांचक टक्कर देखने को मिली। आज का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच होने वाला है। जहां राजस्थान की टीम प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी है, वहीं पंजाब किंग्स की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर है।

आज का आईपीएल मैच कहां होगा

मुख्य बातें
  • इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज का मैच
  • राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स का मुकाबला
  • राजस्थान प्लेऑफ में जगह बना चुकी है

DC vs LSG, Aaj ka IPL Match kahan hoga: आज आईपीएल 2024 का 65वां मैच खेला जाना है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की भिड़ंत पंजाब किंग्स (Punjab Kings) से होगी। सीजन का लीग स्टेज अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। राजस्थान की टीम मजबूती से 16 अंक लेकर आईपीएल 2024 प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी है। वहीं पंजाब किंग्स की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स, दोनों ही टीमें मौजूदा सीजन में अब तक 12-12 मुकाबले खेल चुकी हैं और उनके 2-2 मैच बाकी हैं।

इससे पहले टूर्नामेंट के पहले चरण में राजस्थान और पंजाब के बीच हुए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। अगर आज राजस्थान की टीम जीत दर्ज करने में सफल रही तो उसके 18 अंक हो जाएंगे, हालांकि फिर भी वे अंक तालिका में दूसरे स्थान पर ही रहेंगे। पंजाब किंग्स ने इस सीजन में 12 मैच खेले हैं जिसमें वे सिर्फ 4 मैचों में जीत दर्ज कर पाए और 8 अंकों के साथ अंक तालिका में अंतिम स्थान पर हैं। आज इन दोनों टीमों के बीच होने वाला मुकाबला एक अलग वेन्यू पर होने वाला है जिस मैदान पर इस सीजन में अब तक एक भी मैच नहीं खेला गया है और आईपीएल इतिहास में वहां सिर्फ दो मैच हुए हैं।

कहां होगा राजस्थान-पंजाब के बीच मैच? (RR vs PBKS Venue)

राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच आज के मैच का आयोजन गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में किया जाने वाला है। अब तक इस मैदान पर मौजूदा सीजन में एक भी मैच नहीं हुआ है। पिछले आईपीएल सीजन में यहां पहली बार आईपीएल मैचों की शुरुआत हुई थी और यहां दो मुकाबले खेले गए थे। ये राजस्थान रॉयल्स का दूसरा होम ग्राउंड भी है।

End Of Feed