IND vs ENG: कुलदीप या अक्षर किसकी होगी छुट्टी, पूर्व क्रिकेटर ने दी अपनी राय और कारण भी बताया

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में 15 फरवरी से खेला जाएगा। इस मैच में रवींद्र जडेजा की वापसी हो रही है। जडेजा के आने से प्लेइंग इलेवन को चुनने में सिरदर्दी बढ़ सकती है। ऐसे में आकाश चोपड़ा ने सुझाव दिया।

अक्षर पटेल और कुलदीप यादव (साभार-X)

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम राजकोट में खेला जाएगा। फिलहाल दोनों टीम 1-1 की बराबरी पर है। हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड को जीत मिली थी तो वहीं विखाखापट्टन में टीम इंडिया ने बाजी मारकर सीरीज में बराबरी हासिल कर ली। इस मुकाबले में चोट के कारण रवींद्र जडेजा नहीं खेले थे। उनके स्थान पर टीम ने कुलदीप यादव को मौका दिया था।

संबंधित खबरें

लेकिन अब जडेजा फिट हो चुके हैं और तीसरे टेस्ट में वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। ऐसे में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव में से किसी एक को टीम से बाहर जाना पड़ सकता है। सवाल उठता है कि टीम मैनेजमेंट किसे प्लेइंग इलेवन में रखेगी और किसे बाहर बैठना पड़ेगा। इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी राय दी।

संबंधित खबरें

कुलदीप को मिले तरजीह

कुलदीप या अक्षर, इस सवाल का जवाब देते हुए आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मैं कहूंगा कि कुलदीप को मत छुओ क्योंकि वह रिस्ट स्पिनर है।' 'रिस्ट स्पिनर बल्लेबाजों को फंसाता है और हमने विशाखापट्टन में उसे अच्छी गेंदबाजी करते हुए भी देखा है।'

संबंधित खबरें
End Of Feed