आकाश चोपड़ा ने बंद की ऑस्ट्रेलिया की बोलती, शेयर किया था '36 रन ऑल आउट' वीडियो

9 फरवरी से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रही है। पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने माइंडगेम खेलना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में उसने एडिलेड टेस्ट का एक वीडियो शेयर किया है जिस पर आकाश चोपड़ा ने मजेदार जवाब दिया है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया एडिलेड टेस्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतिक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 9 फरवरी ने होने जा रही है। पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज से पहले हमेशा की तरह इस बार भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, टीम इंडिया पर अतिरिक्त दबाव बनाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। इसी क्रम में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया पर एडिलेड टेस्ट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीम इंडिया केवल 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी। वीडियो के कैप्शन में लिखा है 36 रन पर ऑलआउट, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गुरुवार से शुरू हो रहा है।

संबंधित खबरें

आकाश चोपड़ा ने बंद की बोलतीक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा टीम इंडिया का मजाक बनाने वाले इस वीडियो का पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने शानदार जवाब दिया है। उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का वीडियो शेयर करते हुए स्कोर लाईन पूछा है। आपको बता दें कि पहला टेस्ट गंवाने के बाद टीम इंडिया ने इस सीरीज में शानदार वापसी की थी।

संबंधित खबरें

टीम इंडिया ने किया था पलटवारदरअसल आकाश चोपड़ा ने स्कोर लाईन इसलिए पूछा है, क्योंकि यह सीरीज टीम इंडिया ने जीती थी। एडिलेड टेस्ट में 36 रन पर ऑलआउट होने वाली टीम इंडिया ने टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा कमबैक करते हुए 2-1 से सीरीज अपने नाम किया था। पहले मैच के बाद कप्तान विराट कोहली अपनी बेटी के जन्म के सिलसिले में भारत लौट आए थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed