'इसके बिना बॉलर का नहीं गुजारा', आर अश्विन के 4 ओवर में 8 रन देने से खुश नहीं आकाश चोपड़ा

Aakash Chopra on Ravichandran Ashwin: भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में धमाकेदार जीत हासिल की। हालांकि, आकाश चोपड़ा मैच में आर अश्विन के प्रदर्शन से पूरी तरह खुश नहीं हैं।

'इसके बिना बॉलर का नहीं गुजारा', आर अश्विन के 4 ओवर में 8 रन देने से खुश नहीं आकाश चोपड़ा
मुख्य बातें
  • भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज
  • भारत ने पहला टी20 8 विकेट से जीता
  • आर अश्विन ने 4 ओवर में 8 रन खर्च किए
भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में कातिलाना गेंदबाजी की और उसे 106/8 पर रोक दिया। अर्शदीप ने तीन, दीपक चाहर और हर्षल पटेल ने दो-दो जबकि अक्षर पटेल को एक विकेट मिला। अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन मैच में कोई विकेट नहीं चटका पाए। हालांकि, अश्विन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर के स्पैल में केवल 8 रन दिए। अश्विन के इस प्रदर्शन से पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा पूरी तरह खुश नहीं है। उनका कहना है कि एक बॉलर का बिना विकेट के गुजारा नहीं हो सकता।

'हमेशा विकेट की तलाश में रहें स्पिनर'

आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए एक वीडियो में स्पिनरों को हमेशा विकेट की तलाश में रहने की सलाह दी। आकाश को 'रक्षात्मक गेंदबाजी' बहुत ज्यादा पसंद नहीं है। उन्होंने कहा, 'अब अश्विन ने स्पैल में चार ओवर में 8 रन दिए। अगर आप स्पैल को अलग से देखें तो यह वाकई में अच्छा लगेगा। लेकिन, मेरी राय में गेंदबाजों को हमेशा विकेट की तलाश में रहना चाहिए, खासकर स्पिनरों को।' उन्होंने ने कहा, 'जब दूसरे छोर से विकेट मिल रहे हों तो रक्षात्मक गेंदबाजी ठीक है। इस मैच में यही मामला था तो कुल मिलाकर यह एक अच्छा स्पैल था।'

बुमराह की फिटनेस पर जताई चिंता

आकाश ने साथ ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पहले टी20 में नहीं खेलने पर भी अपनी बात रखा। बता दें बुमराह पीठ में तक्लीफ के कारण तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में उतरने से चूक गए। आकाश ने गेंदबाज की फिटनेस को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा, 'मुझे 100 प्रतिशत यकीन नहीं था कि बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में फिट थे। बुमराह की रीढ़ एक तरह से टीम इंडिया की रीढ़ भी है। हमें दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह को मैच में छाप छोड़ते हुए देखकर मजा आया, लेकिन सच्चाई यह है कि बुमराह के बिना टी20 विश्व कप 2022 जीतना मुमकिन नहीं हो सकता'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited