आकाश चोपड़ा ने चेन्नई टेस्ट के लिए चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, सरफराज और जुरेल दोनों बाहर
Team India Playing 11: भारत के पूर्व बल्लेबाज ने टीम इंडिया के 16 सदस्यीय स्क्वॉड में अपने पसंद की प्लेइंग इलेवन चुनी है। लेकिन मजे की बात यह है कि उन्होंने अपने प्लेइंग इलेवन में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज को जगह नहीं दी है।



टीम इंडिया (साभार-ICC)
Team India Playing 11: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से खेली जानी है। पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा और इसके लिए टीम इंडिया के 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान और ध्रुव जुरेल की वापसी हुई है, लेकिन क्या ये प्लेइंग इलेवन में खेलेंगे?
इसका जवाब भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने बताया है। उन्होंने चेन्नई टेस्ट में विकेट की परिस्थिति को देखते हुए अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है जिसमें उन्होंने सरफराज खान और ध्रुव जुरेल दोनों को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है। आकाश चोपड़ा का मानना है कि प्लेइंग इलेवन में सरफराज और ध्रुव जुरेल की जगह केएल राहुल और 20 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे ऋषभ पंत को शामिल किया जाएगा। हालांकि, गंभीर और रोहित के लिए जुरेल और सरफराज को बाहर रखने का फैसला लेना आसान नहीं होगा।
दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। जुरेल ने 3 मैच में 63.33 की औसत से 190 जबकि सरफराज खान ने इतने ही मैच में 50 की औसत से 200 रन बनाए थे। रांची टेस्ट की पहली पारी में तो जुरेल ऐसी स्थिति में 90 रन की पारी खेल भारत को निकाला था जब टीम संघर्ष कर रही थी।
आकाश चोपड़ा के अनुसार गेंदबाजी क्रम-
चेन्नई की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है। ऐसे में आकाश चोपड़ा ने 3 स्पिन गेंदबाज और 2 तेज गेंदबाज को जगह दी है। स्पिन गेंदबाज के तौर पर उनके प्लेइंग इलेवन में रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा हैं जबकि तेज गेंदबाजी के तौर पर मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को जगह मिली है।
आकाश चोपड़ा की प्लेइंगइ इलेवन-
Team India Playing 11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
Who Won Yesterday IPL Match (28 March 2025), CSK vs RCB: कल का मैच कौन जीता? Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bangalore, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर मैच में आरसीबी ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
Purple Cap IPL 2025: पर्पल कैप की रेस में फिर टॉप पर पहुंचे नूर अहमद, ये 5 गेंदबाज है विकेटों की रेस में सबसे आगे
Orange Cap IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में लौटे रचिन रवींद्र , रनों की दौड़ में ये हैं टॉप-5 बल्लेबाज
CSK vs RCB, IPL 2025 Match Highlights: आरसीबी ने 17 साल बाद सीएसके को दी उसके घर पर मात, दर्ज की इस सीजन में लगातार दूसरी जीत
IPL Ank Talika 2025, Points Table: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत के बाद जानिए कैसा है आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल
भारत को आगे रखना सिर्फ एक नीति या नारा नहीं है- Times Now Summit 2025 में बोले टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन
Who Won Yesterday IPL Match (28 March 2025), CSK vs RCB: कल का मैच कौन जीता? Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bangalore, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर मैच में आरसीबी ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
अगर मौका मिला तो 100 आतंकवादियों को मार डालेंगे: J&K में शहीद कांस्टेबल के भाई ने कहा
Chaitra Navratri Special Mehndi: हाथों में ये खूबसूरत मेहंदी लगाकर करें माता रानी का स्वागत, देखें लेट्सट ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन्स
Purple Cap IPL 2025: पर्पल कैप की रेस में फिर टॉप पर पहुंचे नूर अहमद, ये 5 गेंदबाज है विकेटों की रेस में सबसे आगे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited