आकाश चोपड़ा ने चेन्नई टेस्ट के लिए चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, सरफराज और जुरेल दोनों बाहर

Team India Playing 11: भारत के पूर्व बल्लेबाज ने टीम इंडिया के 16 सदस्यीय स्क्वॉड में अपने पसंद की प्लेइंग इलेवन चुनी है। लेकिन मजे की बात यह है कि उन्होंने अपने प्लेइंग इलेवन में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज को जगह नहीं दी है।

टीम इंडिया (साभार-ICC)

Team India Playing 11: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से खेली जानी है। पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा और इसके लिए टीम इंडिया के 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान और ध्रुव जुरेल की वापसी हुई है, लेकिन क्या ये प्लेइंग इलेवन में खेलेंगे?

इसका जवाब भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने बताया है। उन्होंने चेन्नई टेस्ट में विकेट की परिस्थिति को देखते हुए अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है जिसमें उन्होंने सरफराज खान और ध्रुव जुरेल दोनों को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है। आकाश चोपड़ा का मानना है कि प्लेइंग इलेवन में सरफराज और ध्रुव जुरेल की जगह केएल राहुल और 20 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे ऋषभ पंत को शामिल किया जाएगा। हालांकि, गंभीर और रोहित के लिए जुरेल और सरफराज को बाहर रखने का फैसला लेना आसान नहीं होगा।

दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। जुरेल ने 3 मैच में 63.33 की औसत से 190 जबकि सरफराज खान ने इतने ही मैच में 50 की औसत से 200 रन बनाए थे। रांची टेस्ट की पहली पारी में तो जुरेल ऐसी स्थिति में 90 रन की पारी खेल भारत को निकाला था जब टीम संघर्ष कर रही थी।

End Of Feed