T20 World Cup 2024: आकाश चोपड़ा ने चुनी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया, गिल-सैमसन को नहीं दी जगह

आकाश चोपड़ा ने जून में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 के लिए अपनी भारतीय टीम का चयन किया है। आकाश ने भी कई युवा धाकड़ खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह नहीं दी है।

भारतीय क्रिकेट टीम(साभार BCCI)

मुख्य बातें
  • आकाश चोपड़ा ने चुनी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
  • शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज को किया बाहर
  • दीपक चाहर की हुई टीम में सरप्राइज एंट्री

नई दिल्ली: जाने माने कमेंट्रेटर आकाश चोपड़ा ने आगामी टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया के ऐलान से पहले अपनी टीम चुन ली है। आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया है लेकिन टीम में शुभमन गिल और संजू सैमसन को जगह नहीं दी है। आकाश चोपड़ा ने 16 सदस्यीय टीम में 3 ओपनर, 2 मिडिल ऑर्डर बैटर, 2 विकेटकीपर, 2 ऑलराउंडर, 3 स्पिनर और 4 पेस बॉलर को जगह दी है।

शुभमन गिल को नहीं दी जगह

आकाश चोपड़ा ने टीम में टीम में बतौर ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली को जगह दी है। अगर पारी की शुरुआत रोहित और यशस्वी करते हैं तो विराट नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे। शुभमन गिल को आकाश ने टीम में जगह नहीं दी है।

टीम में होंगे तीन ऑलराउंडर

End Of Feed